हरियाणा एनवायरमेंटल सोसायटी (एच.ई.एस.) पौधरोपण शिविर में शामिल हुए उपायुक्त

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

उपायुक्त मुकुल कुमार के सम्मान में एच.ई.एस. द्वारा पौधरोपण शिविर का आयोजन।

कुरुक्षेत्र, 7 अगस्त :- 32 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था हरियाणा एनवायरमेंटल सोसायटी (एच.ई.एस.) द्वारा कुरुक्षेत्र के उपायुक्त मुकुल कुमार के सम्मान में पौधारोपण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर के आयोजन के दौरान ब्रह्मसरोवर के वी.वी.आई.पी. पार्किंग स्थल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में फल फलदार, छायादार व औषधीय गुणों वाले 50 से अधिक पौधे लगाकर उनको लोहे के जंगलों से सुरक्षा प्रदान की गई। इस पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होते हुए शुरुआत उपायुक्त मुकुल कुमार ने एक चकरोशिया का पौधा लगाकर की। उसके उपरांत केडीबी के सीईओ अनुभव मेहता, थानेसर के एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक, जिला परिषद के सीईओ अश्वनी मलिक, मदन छाबड़ा, आई. एच. एम. ज्योतिसर के प्रिंसिपल पवन कुमार गुप्ता ने अपने अपने नाम से पौधे लगाए। उसके उपरांत करीब दर्जनभर परिवारों जिन में मुख्यतः कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कंट्रोलर ऑफ एग्जाम ए. एन. शर्मा एवं के. डी. खजूरिया, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल सुमन सैनी, एडवोकेट सी. पी. एस. तंवर, अंबाला से उषा शर्मा। कुरुक्षेत्र से प्रोफ़ेसर हरि सिंह, डा. अनिल दहिया, डा. करण सिंह ने अपने व पारिवारिक सदस्यों के तथा करीबी दिवंगत परिजनों की याद में फल फूलदार, छायादार, औषधीय गुणों से युक्त जामुन, बहेड़ा, आंवला, पिलखन, आम, गुलमोहर, जैकरींडा आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उपायुक्त मुकुल कुमार ने अपने संदेश में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने तथा इस क्षेत्र में ठोस व्यवहारिक कार्य करने हेतु लोगों का आह्वान किया। उन्होंने कहा के खासकर इस मानसून सीजन में सरकार के स्तर पर पौधे मुफ्त में मुहैया कराए जा रहे हैं। लोगों को चाहिए कि अपनी पसंद के पौधे लेकर उनको अपने आसपास की खाली पड़ी जमीन या घरों में उपलब्ध जमीन पर लगाकर उनका पोषण करें। ऑक्सीजन कितना महत्व का तत्व है। यह हम आज के दौर में बखूबी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने संस्था एच. ई. एस. के द्वारा यमुनानगर और कुरुक्षेत्र जिलों में किए गए कार्यों की सराहना की और अपनी ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ग्रीनमैन प्रोफेसर एस. एल. सैनी ने बताया कि उनकी संस्था का कुरुक्षेत्र चैप्टर पिछले 6 साल से कार्यरत है। जोकि लोगों के सहयोग से पौधों को लगाकर उनका पोषण करने में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था पहले ही यमुनानगर को करीब-करीब हरा भरा कर चुकी है और उसी तर्ज पर कुरुक्षेत्र को हरा-भरा करने हेतु संस्था के कुरुक्षेत्र स्थित स्टेट कन्वीनर राहुल भारती एवं कुरुक्षेत्र चैप्टर के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर हरि सिंह इस चैप्टर की टीम के सहयोग से अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रोफ़ेसर हरि सिंह ने बताया के वो लोगों को शहर में पौधारोपण करने हेतु प्रेरित कर उनसे इस कार्य के लिए योगदान प्राप्त करते हैं। जिसकी बदौलत यह कार्य इस शहर में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। राहुल भारती ने बताया के उनकी संस्था शहर के जिस भी मौहल्ले या एरिया में पौधारोपण की शुरुआत करती है। जब तक वह एरिया जीरो स्कोप फॉर ट्री प्लांटेशन के स्तर पर न आ जाए तब तक कार्य करते रहते हैं। उनके अनुसार पिछले 6 वर्षों में ब्रह्मसरोवर के चारों तरफ का पार्किंग एरिया, लघु सचिवालय, 7 सेक्टर की मार्केट व अन्य कई स्थान शून्य स्कोर फॉर ट्री प्लांटेशन की कैटेगरी में लाए जा चुके हैं। इस अवसर पर संस्था की ओर से श्रीनिवास धीमान, गुरनाम सैनी, प्रोफ़ेसर, रामचंद्र सैनी ,योगेंद्र सैनी, सतीश सैनी, प्रमोद शर्मा, डा. अनिल दहिया ने सहयोग किया।
कुरुक्षेत्र के उपायुक्त मुकुल कुमार व अन्य हरियाणा एनवायरमेंटल सोसायटी (एच.ई.एस.) के शिविर में पौधरोपण करते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जिला प्रशासन के निर्देश पर कसबा थाना परिसर में भू विवाद का बारह मामला किया गया निपटारा

Sat Aug 7 , 2021
संवाददाता-विक्रम कुमार जिला प्रशासन के निर्देश पर कसबा थाना परिसर में भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें बारह विवादित मामले को पटल पर रखा गया। जिसमें 5 मामले का का निपटारा ऑन द सपोर्ट किया गया। इस मौके पर अंचलाधिकारी मोहम्मद फहीमुद्दीन ने बताया इस तरह […]

You May Like

Breaking News

advertisement