हरियाणा।राजनीति छोड़ : स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की जरुरत : भारत प्रेम।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

दिल्ली :- माता मंतारी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट कोरोना से प्रभावित समाज को जीवनदायिनी दवा निर्माता व डॉक्टरों तथा कोरोना सेवकों का हृदय से आभार व्यक्त करता है। साथ ही इस दुखभरी घड़ी से हुए नुकसान की भरपाई हेतु सरकारी वजन सेवको द्वारा किए गए प्रयासों की दिल से सामाजिक सहयोग की इज्जत करते हैं । कोरोना से जिन परिवारों को क्षति पहुंची है। उन्हें हमें व सरकारों को भरोसा व मान – सम्मान के साथ अपनाना होगा । नया जीवन देने का भी योगदान देना होगा । तभी कोरोना काल में वीरगति प्राप्त आत्माओं को समाज की सच्ची श्रद्धांजलि होगी । अनाथ हुए बच्चों को अपनाकर उन्हें भी मुख्यधारा में लाने का काम करना होगा । स्वास्थ्य सेवाओं को भविष्य हेतु और अच्छे से तैयार करना होगा । देशी-विदेशी स्वास्थ्य शिक्षा में से नया रास्ता खोजने का प्रयास जारी रहना चाहिए , जिससे मानव संसार का भला हो तथा कोई वायरस इस तरह का तांडव न मचा सके । हमें राजनीति छोड़ देशहित में अस्पतालों की व्यवस्था ,डॉक्टरों व सपोर्टिंग स्टाफ को नयापन देना होगा । आज डॉ. स्वामी देवेंद्र चैतन्य ,शिवरतन अग्रवाल रितू कपिला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत प्रेम के कार्यों की सराहना की है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंजाब। करोना महामारी के बचाव हेतु अलग-अलग समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से परमार्थ भवन फिरोजपुर में कैंप लगाया गया

Thu May 20 , 2021
करोना महामारी के बचाव हेतु अलग-अलग समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से परमार्थ भवन फिरोजपुर में कैंप लगाया गया 20 मई फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- करोना महामारी से लोगों को बचाव हेतु परमार्थ भवन फिरोजपुर शहर में कोविड वैक्सीन टीकाकरण कैंप रोजाना लगाया जा रहा है यह कैंप सरदार […]

You May Like

advertisement