हरियाणा।सरस्वती कुंज तट के पास आश्रम के महंत स्वर्गीय चरणदास की 17 वीं के साथ किया विशाल भंडारा और श्री राम सेवक दास को दी महंत की उपाधि : सुखदेव जांगड़ा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

पिहोवा :18 मई, पिहोवा नगर से 7 किलोमीटर पर रामगढ़ रोड , नौच, सैयासर, गांव के जंगल में स्थापित एक विशाल आश्रम एवं भव्य मंदिर श्री राम दरबार जोकि देखने योग्य इस मंदिर के अंदर बहुत ही सुंदर सुंदर मूर्तियां भव्य विशाल मंदिर के अंदर बैठकर जो शांति मन को मिलती है वह अपने आप में एक अजूबा है यह आश्रम और मंदिर मां सरस्वती नदी के किनारे पर स्थित है l मां सरस्वती तीर्थ का यह स्थान कुंज सरस्वती तीर्थ स्थल के नाम से विख्यात है l यह आश्रम साधु समाज संप्रदाय के अंतर्गत स्थापित है इस आश्रम के गद्दी महंत स्वर्गीय चरणदास जी 17 दिन पहले भगवान के चरणों में लीन हो गए थे l बीमार होने के कारण उन्होंने कुछ ही दिनों में प्रभु चरणों में प्राण त्याग दिए l दिनांक 18 तारीख 2021 को उनकी मृत्यु की 17 वी`के दिन नोच गांव व आसपास के कस्बों से आए ग्रामीणों ने व साधु संत समाज ने आश्रम में एक विशाल भंडारा किया गया l जिसमें बैरागी संत समाज व अन्य संतो महंतों ने भाग लिया l इस मौके पर जंगम जोगियों द्वारा भोले शंकर की संगीतमय कथा सुनाई गई और भजनों द्वारा आराधना के साथ साधु-संतों व ग्राम वासियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया l भंडारे के बाद स्वर्गीय महंत चरण दास जी के सेवक श्री रामसेवक दास को संतो महंतों व षड्दर्शनसाधु समाज एवं ग्राम पंचायत नोच, ककयोर माजरा , व सर्वग्रामीण , गांव के भक्तजनों ने इस शुभ अवसर पर संत श्री राम सेवक दास जी को इस आश्रम की गददी का महंत नियुक्त करते हुए कहां की आज से महंत राम सेवक दास व समस्त संत, महंत, महापुरुष अपनी गुरु परंपरा के अंतर्गत आश्रम की सेवा करने व अपनी संप्रदाय का प्रचार प्रसार करेंगे l सभी आसपास के गांव के ग्रामीणों ने महंत रामसेवक दास का स्वागत करते हुए गले में मालाएं डालकर आदर सत्कार किया l इस अवसर पर उपस्थित संत समाज श्री महंत कृष्णा दास, महंत बलवीर दास बिचपड़ी ,महंत मंगलदास सेटा, महंत शांति दास, रामशरण दास, महंत लखन दास, महंत कृष्ण दास, महंत नंददास, महंत सुखदेव दास, महंत गोरख दास, महंत महावीर दास , महंत भूपlनंद ,महंत गंजा दास, महंत संजय दास, महंत समीर दास, महंत दयानंद सरस्वती, महंत नारायण पुरी, महंत बीर पुरी, महंत करण गिरी जी,
और इसके साथ ही गांव के रजत कुमार नंबरदार नोच, लंहना सिंह नंबरदार नोच, धर्मपाल सरपंच नौच ,मनफूल सिंह नंबरदार, वेद प्रकाश, मनोज कुमार,यशपाल ,कुलदीप सिंह, पलाराम राम, प्रीतम सिंह, रामचंद्र ,लहरी सिंह, पिहोवा के बालाजी वानर सेवा संघ के सदस्य सुखदेव जांगड़ा, निर्मल कुमार, संजीव कुमार ,काला शर्मा, कमल कुमार ,सतीश कुमार, श्यामलाल, संजीव मित्तल, आदि अनेक सदस्य व भक्तजन उपस्थित थे l
महंत श्री राम सेवक दास को साधु ,संत समाज ,व आसपास के ग्रामों के सरपंचो पंच व नंबरदारो , और ग्रामीणों ने परंपरा के अनुसार आश्रम की गद्दी पर बिठाया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा।बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोगी होंगे ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर : प्रीति।

Tue May 18 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 एडीसी ने आनलाईन ग्रीष्मकालीन शिवर का वर्चुअल माध्यम से किया शुभारम्भ।वैश्विक महामारी के चलते बच्चों के हित के लिए बाल कल्याण परिषद कर रही है सराहनीय कार्य। कुरुक्षेत्र 18 मई :- अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति ने कहा कि बाल कल्याण परिषद बच्चों […]

You May Like

advertisement