हरियाणा।कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए अधिक से अधिक लोग करवाए टेस्ट: संतलाल।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

सीएमओ ने की अपील कोरोना टेस्ट करवाकर प्रशासन का करे सहयोग। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में रखे विशेष नजर।

कुरुक्षेत्र 16 मई :- जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि कहा कि कोरोना का संक्रमण कुरुक्षेत्र जिले में तेजी के साथ बढ़ रहा है। इस जिले में कई जगहों पर कोरोना संक्रमण का प्रभाव बहुत ज्यादा है, ऐसे क्षेत्रों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चिन्हित किया जा रहा है और वहां पर एटरेंडरम सैम्पिलंग का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इन जगहों पर अधिक से अधिक सैम्पल एकत्रित किए जा रहे है ताकि प्रभावित क्षेत्रों पर नियंत्रण पाया जा सके। इस जिले में सरकारी अस्पताल व मोबाईल वैन के जरिए कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा रहे है। प्रशासन के यह प्रयास तभी सार्थक होंगे जब आम नागरिक स्वैच्छा से कोरोना का टेस्ट करवाने के लिए आगे आएगा।
सीएमओ डा. संत लाल वर्मा ने बातचीत करते हुए कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए आगे आना होगा। इस समय बिना लक्षण वाले लोग भी कोरोना पाजिटिव आ रहे है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग और टेस्ट करने की जरुरत है। अगर कोई बिना लक्षण वाला व्यक्ति कोरोना पाजिटिव हुआ और वह लॉकडाउन के बावजूद भी घर से बाहर और बाजार में घूमता रहा तो कोरोना वायरस के फैलने का खतरा ओर बढ़ सकता है। इसलिए प्रशासन बार-बार आमजन से अपील कर रहा है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अधिक से अधिक लोगों को टेस्ट करवाने के लिए सामने आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए 60 साल से ज्यादा आयुवर्ग के उपर के लोग तथा जिन लोगों को खांसी-जुखाम, बुखार आदि के लक्षण है, उनको तुरंत कोरोना का टेस्ट करवाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मोबाईल वैन और सरकारी अस्पताल में कोरोना के टेस्ट किए जा रहे है। किसी भी व्यक्ति को टेस्ट करवाने के लिए घबराने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को भी पूरा फोकस रखना होगा। इन क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित लोगों को सिम्टम और जरुरत के अनुसार अस्पताल, कोविड केयर सेंटर, होम आईसोलेशन में रखा जाए। इन क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की चैन में सैम्पल लिए जाए और पूर्णत: सावधानी बरती जाए ताकि कोरोना वायरस का फैलाव ना हो सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा।सीमा शर्मा बनी श्री गीता भवन निर्माण समिति की प्रधान।

Sun May 16 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 यमुनानगर :- सर्व सहमति के साथ श्रीमति सीमा शर्मा धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री जितेंद्र शर्मा ( पूर्व प्रधान श्री गीता भवन निर्माण समिति ) को प्रधान चुना गया है। बैठक में जनरल सेक्टरी श्री संजय गर्ग ,उपप्रधान श्री संजीव भार्गव , श्री […]

You May Like

Breaking News

advertisement