हरियाणा:कोविड के दौरान न्यूरो रोगियों को सावाधनी रखने की आवश्यकता : डा. रवि तिवारी

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

आदेश अस्पताल रोगियों व अभिभावकों का रखता है विशेष ध्यान।

कुरुक्षेत्र शाहाबाद :- अनेक न्यूरो रोगियों का जीवन बचाने वाले आदेश अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जन डा. रवि तिवारी ने न्यूरो रोगियों को कोविड के दौरान बेहद सावधानी रखने के लिए प्रेरित किया है। डा. रवि तिवारी ने कहा कि न्यूरो रोगी कोविड काल में घर से बिल्कुल भी बाहर न निकले क्योंकि थोडी सी लापरवाही गंभीर स्थिति पैदा कर सकती है। मंगलवार को डा. रवि तिवारी अस्पताल परिसर में न्यूरो रोगियों व उनके परिजनों को को ब्रेन स्ट्रोक व दिमागी बीमारियों के प्रति जागरूक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्रेन स्ट्रोक मानव को कोमा तक पहुंचाने वाली बीमारी है और इसी का भयंकर स्वरूप लकवा होता है। लेकिन अगर रोगी को समय पर उपचार मिल जाए तो उसका जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ब्रेन स्ट्रोक होने पर जो शुरूआत 60 मिनट होते हैं वे रोगी का जीवन बचाने में बेहद अहम होते हैं ऐसी स्थिति में रोगी को सम्बंधित बीमारी का उचार देना अति आवश्यक होता है। डा. तिवारी ने कहा कि वायु प्रदूषण भी ब्रेन के विकास को बाधित करता है और कोरोना का एटैक शरीर के अन्य अंगों के साथ-साथ ब्रेन पर भी हो सकता है। डा. तिवारी ने कहा कि आज के दौर में देखने को आया है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल भी जागरूक नहीं है और यह वजह उनकी बीमारी का बड़ा कारण है। इसलिए इंसान को बीमारियों से बचने के लिए जीवन में बदलाव लाना होगा। जिसके लिए चिकनाई, जंक फूड जैसे खाने से बचना होगा और योगा, सैर, एक्सरसाईज को अपने जीवन में शामिल करना होगा।
आदेश अस्पताल परिसर में न्यूरा रोगियों व उनके परिजनों से बातचीत करते डा. रवि तिवारी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:चार जिलों के सीएमओ बदलें, डॉ मनोज उप्रेती होंगे देहरादून के नए मुख्य चिकित्साधिकारी

Tue Jun 15 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक उत्तराखंड सरकार ने चार जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) बदल दिए हैं। पंडित दीन दयाल उपाध्याय कोरोनेशन अस्पताल के प्रभारी प्रमुख अधीक्षक डॉ.मनोज उप्रेती को देहरादून जिले का सीएमओ बनाया गया है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार डॉ.अनूप डिमरी को सीएमओ देहरादून के […]

You May Like

advertisement