हरियाणा:अब 15 विभागों के हजारों कर्मचारी पहनेंगे कोरोना वैक्सीन का कवच

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

कुरुक्षेत्र में लोगों को अब तक लग चुकी हे 1 लाख 92 हजार 242 डोज।
हेल्थ केयर वर्कर को 9736, फ्रंट लाईन वर्कर को 5127 लगी डोज।
18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को लग चुकी है 24357 डोज।

कुरुक्षेत्र 27 मई :- कुरुक्षेत्र में अब 15 विभागों के हजारों अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन का कवच पहनाया जाएगा। इन विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य सरकार के आदेशानुसार कोरोना वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रुपरेखा तैयार की ली गई है और विभागानुसार विशेष शिविर लगाकर कोरोना का वैक्सीन लगाया जाएगा। अहम पहलू यह है कि कुरुक्षेत्र में लोगों को 1 लाख 92 हजार 242 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब जन स्वास्थ्य विभाग, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, हैफेड, मार्किटिंग बोर्ड, हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन, जिला कोर्ट के अधिकारी व कर्मचारी, परिवहन विभाग, सचिवालय, जेल, बिजली विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, कापरेटिव सोसायटी के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना की डोज लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि विभागानुसार शिविर लगाकर अधिकारियों, कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा का कवच पहनाया जाए।
डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा ने बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इस जिले में 5890 हेल्थ केयर वर्कर को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगाने का काम किया गया। अब तक 5764 पहली डोज और 3972 दूसरी डोज सहित कुल 9736 डोज दी जा चुकी है। इसी तरह 4164 फ्रंट लाईन वर्कर को 3780 पहली डोज और 1747 दूसरी डोज सहित कुल 5127 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 18 से 44 आयुवर्ग में 24357 प्रथम डोज देने का काम पूरा किया जा चुका है। इस आयुवर्ग को अभी तक पोर्टल पर स्लॉट बुक करवाने के बाद ही वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन सरकार के आदेशानुसार इस आयुवर्गों के लिए नियमों में कुछ परिवर्तन भी किया गया है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में 45 से 59 आयुवर्ग के कुल 1 लाख 66 हजार 884 लोगों में से 56680 पहली डोज और 7090 दूसरी डोज सहित कुल 63770 डोज इस आयुवर्ग को लोगों को दी जा चुकी है। इस जिले में सीनियर सीटिजन की संख्या 1 लाख 5 हजार 693 है। इन लोगों को 72680 पहली डोज और 16572 दूसरी डोज दी जा चुकी है। इस वर्ग को कुल 89252 कोरोना डोज दी जा चुकी है। इस प्रकार इस जिले में 1 लाख 63 हजार 261 प्रथम डोज और 28981 दूसरी डोज सहित कुल 1 लाख 92 हजार 242 डोज लोगों को दी जा चुकी है। इस मौके पर डा. एनपी सिंह, डा. नीलम कक्कड़ भी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा :पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि

Thu May 27 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र, 27 मई :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने गुरूवार को विश्विद्यालय परम्परा का अनुसरण करते हुए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पण्डित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें […]

You May Like

Breaking News

advertisement