हरियाणा।सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैंसरी एवं संगीत कला केंद्र में अक्षय तृतीया पर किया पौधारोपण।

सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैंसरी एवं संगीत कला केंद्र में अक्षय तृतीया पर किया पौधारोपण।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी : डॉ. विष्णुदत्त शर्मा।

कुरुक्षेत्र :- सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैंसरी एवं संगीत कला केंद्र शीला नगर में अक्षय तृतीया के शुभअवपर पर पौधरोपण किया गया। डिस्पेंसरी के वरिष्ठ चिकित्सक डा. विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि पौधरोपण ईश्वरीय कार्य है। हम सभी को पौधे का परिवार के सदस्य की भांति ही संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक असंतुलन को रोकने के लिए आज बहुत जरूरी है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं और उनकी देखभाल ही पूरे मन से की जाए। उन्होंने कहा कि सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैंसरी एवं संगीत कला केंद्र कुरुक्षेत्र वासियों को वाद्य, नृत्य, गायन और एरोबिक्स में कम शुल्क पर सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान कर रहा है। डा. विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि इस समय देश मे फैली कोविड-19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जरूरी सावधानियां अपनाकर, हम खुद को और अपने आस-पास के लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं। बीमारियों से बचने के लिए बार-बार हाथ धोएं। हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंडवाश इस्तेमाल करे। उन्होंने बताया कि अगर कोई खांस या छींक रहा है, तो उससे उचित दूरी जरूर बनाए रखें। यही नही 2 गज की दूरी के साथ साथ मास्क जरूर लगाएं। आंखें, नाक या मुंह को न छुएं। खांसने या छींकने पर नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि यदि हम खुद को ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें। इस अवसर पर डा. विष्णु दत्त शर्मा, डा. दिलबाग सिंह, डा. लविशा, सुमन, राजू, हेमंत व कविता मौजूद रहे।
पौधारोपण करते स्टॉफ सदस्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा ।पेड़-पौधों की अहमियत को जानकर करे इनका सरंक्षण : डा. अनूप।

Fri May 14 , 2021
पेड़-पौधों की अहमियत को जानकर करे इनका सरंक्षण : डा. अनूप। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 डॉक्टर दंपती ने अपने घर में बना रखा है पार्क, घर के अंदर व बाहर जगह खाली देख लगा देते है पौधे। पर्यावरण को स्वच्छ रखने व जीवन दायिनी आक्सीजन […]

You May Like

Breaking News

advertisement