हरियाणा के विद्यार्थियों ने कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम में तेलंगाना राज्य का भ्रमण किया

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र के 11 प्रतिभागियों को अवसर प्राप्त हुआ।

कुरुक्षेत्र, 29 जून : संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत हरियाणा के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों का कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसके तहत हरियाणा के विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को हरियाणा के पार्टनर स्टेट तेलंगाना में वहां की संस्कृति को जानने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का राज्य नोडल ऑफिसर सतवीर कौशिक को बनाया गया था। इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र के 11 प्रतिभागियों को अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें टीचर स्वाति पुनिया पीजीटी कॉमर्स राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुर्तजा पुर, गुंजन शर्मा म्यूजिक टीचर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर, दिशा ग्रोवर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्योतिसर, विद्यार्थियों में जयंत, अजय पांचाल व प्रयागराज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र, यशस्विनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमीन, साकेत, सिमरन व सिमरनजीत कौर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुर्तजा पुर शामिल रहे। इन अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ। तेलंगाना राज्य में जाकर इन विद्यार्थियों ने तेलंगाना की संस्कृति को जाना और अपनी संस्कृति से रूबरू करवाया। इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों एवं अध्यापकों में बड़ी खुशी का माहौल देखा गया। हरियाणा से कुल बेहतर प्रतिभागियों का दल सतवीर कौशिक के नेतृत्व में गया था। इस कार्यक्रम की राज्य कोऑर्डिनेटर सोनाली ने सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के लिए सुचारू व्यवस्था की थी। जिसमें बच्चों को एसी ट्रेन में सफर करवाया गया। सतबीर कौशिक ने बताया इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों के बौद्धिक और मानसिक विकास में वृद्धि होती है और देश को जानने का अवसर प्राप्त होता है कि हमारे देश में अनेकता में एकता का जो नारा है। वह क्यों कहा गया है। विभिन्न भाषाओं तथा खानपान के अलग-अलग होते हुए भी हमारा देश एक है। इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षा विभाग के द्वारा करवाए जाते रहते हैं। जोकि बहुत ही सराहनीय कदम है।
तेलंगाना राज्य का भ्रमण करने वाले हरियाणा के विद्यार्थी एवं टीचर।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी सहन : मुकुल

Wed Jun 29 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 सूर्य ग्रहण मेले को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक। मेले को लेकर किए जाने वाले प्रबंधों की अधिकारी समय रहते करें तैयारी। कुरुक्षेत्र 29 जून : उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि आगामी 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण मेले का […]

You May Like

Breaking News

advertisement