हरियाणा।कुरुक्षेत्र के विद्यार्थी अंश गुप्ता ने कविता के माध्यम के कोरोना महामारी पर प्रस्तुत किए मार्मिक विचार।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

तालाबंदी लागू है, बंद हुआ लोगों का सुख चैन।

कुरुक्षेत्र, 21 मई :- कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते युवा और बच्चों का जीवन बहुत प्रभावित है। यहां तक कि बच्चों की जीवन शैली भी काफी प्रभावित हुई है। कुरुक्षेत्र के विद्यार्थी अंश गुप्ता ने कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुए आम जनजीवन को बहुत ही मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया है। 18 वर्षीय अंश गुप्ता ने अपनी कविता ताला बंदी लागू है में कहाकि आज दुनिया का सुख चैन सब कुछ बंद है। कोरोना महामारी के कारण मर रहे लोगों के कारण रोना धोना चल रहा है। अंश ने कहाकि कोरोना चाहे अत्यंत बौना सा है लेकिन नन्हा मुन्ना कोरोना बहुत ही बलशाली है। कविता में बड़े अंदाज से कहाकि तालाबंदी चालू है। कोरोना इस तालाबंदी में ऐसा दयालु है कि जिस पर इस का प्रेम होगा वो स्वर्ग भी सिधार सकता है। अंश गुप्ता ने कविता के माध्यम से वर्तमान परिस्थितियों पर कहाकि कोरोना का जश्न चल रहा है, इसलिए इस की कोई परीक्षा न लें और हो सके तो अपने घरों में टिकें। कविता में कहाकि कोरोना से बचाव के लिए केवल सरकार की बात मानों क्योंकि यह किसी की जात नहीं देखता है और अगर चिपक गया तो किसी जाप तथा पूजा पाठ से छूटता नहीं है। कविता के अंत में अंश गुप्ता ने कहाकि कोरोना के बेशुमार प्यार से देश विदेश के लोग परेशान हैं लेकिन कोरोना को ठिकाने लगाने का सबसे समाधान केवल बचाव ही है। कोरोना से बचना है तो नियमों की पालना करो।
अंश गुप्ता जिसने कोरोना महामारी पर लिखी कविता।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड। उत्तराखंड में आमजन को 25 मई से मिल सकती है कोविड कर्फ्यू में कुछ रियायत।

Fri May 21 , 2021
वैशवारा न्यूज डेस्क देहरादून देहरादून। प्रदेश में यदि कोरोना संक्रमण की गति इसी तरह कम होती रही तो फिर 25 मई से सरकार कोविड कर्फ्यू में कुछ रियायत दे सकती है। इनमें बाजार खुलने का समय, दुकानों को अलग-अलग दिन खोलने व अंतर जिला परिवहन व्यवस्था शुरू करना शामिल है।प्रदेश में […]

You May Like

Breaking News

advertisement