हरियाणा: कुरुक्षेत्र हवेली से जुगनू के दोनो हाथ काटने के आरोप में दो और आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र हवेली से जुगनू के दोनो हाथ काटने के आरोप में दो और आरोपी गिरफ्तार।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र : जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा जुगनु वासी राहडा जिला करनाल के दोनो हाथ काटकर ले जाने की गुत्थी को सुलझाते हुए दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार। अपराध शाखा-1 की टीम ने जुगनू के दोनो हाथ काटकर ले जाने के आरोप में अमराव सिंह उर्फ अमर पुत्र ठाठ सिंह वासी राहडा जिला करनाल व नितिन पुत्र दिनेश कुमार वासी जुलानी जिला जीन्द को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह ने बताया कि दिनांक 09 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुरुक्षेत्र हवेली पर दिन के समय कुछ अज्ञात लोगो द्वारा एक युवक के दोनो हाथ काटकर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था। थाना सदर थानेसर में जुगनु पुत्र रणधीर सिंह वासी राहडा जिला करनाल के ब्यान पर मामला दर्ज करके मामले की जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक राम दत्त नैन के नेतृत्व में थाना सदर प्रभारी निरीक्षक निर्मल कुमार व अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह की एसआईटी का गठन किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर 01 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा भी की गई थी। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अलग-अलग टीमें काम कर रही थी। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की एसआईटी टीम ने दिन रात मेहनत करते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह की टीम ने आरोपी अनिल उर्फ नीला पुत्र दिनेश कुमार वासी मोरखी हाल वासी दत्ता कालोनी सैंट मैरी स्कूल के सामने असंध रोड पानीपत व हरदीप नायक पुत्र गुलाब सिंह वासी जामनी हाल वासी रेलवे कालोनी जीन्द को कैथल जीन्द बोर्डर से रिटीज कार सहित गिरफ्तार किया था। आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए दो कटर बरामद किए गए थे।
दिनांक 15 जनवरी 2023 को मामले में आगामी तफ्तीश करते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह की टीम ने मामले में शामिल दो और आरोपी अमराव सिंह उर्फ अमर पुत्र ठाठ सिंह वासी राहडा जिला करनाल व नितिन पुत्र दिनेश कुमार वासी जुलानी जिला जीन्द को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को दिनांक 16 जनवरी 2023 को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्गनिर्देश में मामले में गहनता से जांच की जा रही है जो भी आरोपी संलिप्त पाया जाएगा उसको शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करके आगामी जांच अमल मे लाई जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: <em>ग्राम कूड़ा में कुल्हाड़ी से हमला कर किया घायल</em>

Mon Jan 16 , 2023
ग्राम कूड़ा में कुल्हाड़ी से हमला कर किया घायल रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ विवेक द्विवेदी, Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(कैलिया)थाना कैलिया के ग्राम कूँडा निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र थान सिंह ने थाने में प्रर्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 14 जनवरी 2023 समय करीब रात्रि […]

You May Like

Breaking News

advertisement