हरियाणा:आज श्री गोविंदआनंद आश्रम में तुलसी विवाह का हुआ आयोजन : महंत सर्वेश्वरी गिरी

आज श्री गोविंदआनंद आश्रम में तुलसी विवाह का हुआ आयोजन : महंत सर्वेश्वरी गिरी।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

पिहोवा 15, नवंबर :- पिहोवा के श्री गोविंदनंद आश्रम में आज तुलसी विवाह का आयोजन किया गया जिसमें नगर के समाजसेवी मुख्य यजमान बने।
1 महीने से चली आ रही कार्तिक मास की कथा आश्रम की महंत सर्वेश्वरी गिरि जी द्वारा की जा रही है इसी आयोजन में आज तुलसी विवाह का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
तुलसी विवाह के आयोजन पर नगर के गणमान्यजनों व महिला मंडल ने मंगल गीत गाए।महंत सर्वेश्वरी गिरि जी ने कार्तिक महात्म्य के
पच्चीसवें अध्याय में बताया कि तीर्थ में दान और व्रत आदि सत्कर्म करने से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं परन्तु तू तो प्रेत के शरीर में है, अत: उन कर्मों को करने की अधिकारिणी नहीं है. इसलिए मैंने जन्म से लेकर अब तक जो कार्तिक का व्रत किया है उसके पुण्य का आधा भाग मैं तुझे देता हूँ, तू उसी से सदगति को प्राप्त हो जा। इस प्रकार कहकर धर्मदत्त ने द्वादशाक्षर मन्त्र का श्रवण कराते हुए तुलसी मिश्रित जल से ज्यों ही उसका अभिषेक किया त्यों ही वह प्रेत योनि से मुक्त हो प्रज्वलित अग्निशिखा के समान तेजस्विनी एवं दिव्य रूप धारिणी देवी हो गई और सौन्दर्य में लक्ष्मी जी की समानता करने लगी तदन्तर उसने भूमि पर दण्ड की भाँति गिरकर ब्राह्मण देवता को प्रणाम किया और हर्षित होकर गदगद वाणी में कहा- हे द्विजश्रेष्ठ। आपके प्रसाद से आज मैं इस नरक से छुटकारा पा गई मैं तो पाप के समुद्र में डूब रही थी और आप मेरे लिए नौका के समान हो गये
वह इस प्रकार ब्राह्मण से कह रही थी कि आकाश से एक दिव्य विमान उतरता दिखाई दिया वह अत्यन्त प्रकाशमान एवं विष्णुरूपधारी पार्षदों से युक्त था विमान के द्वार पर खड़े हुए पुण्यशील और सुशील ने उस देवी को उठाकर श्रेष्ठ विमान पर चढ़ा लिया तब धर्मदत्त ने बड़े आश्चर्य के साथ उस विमान को देखा और विष्णुरुपधारी पार्षदों को देखकर साष्टांग प्रणाम किया पुण्यशील और सुशील ने प्रणाम करने वाले ब्राह्मण को उठाया और उसकी सराहना करते हुए कहा – हे द्विजश्रेष्ठ! तुम्हें साधुवाद है, क्योंकि तुम सदैव भगवान विष्णु के भजन में तत्पर रहते हो, दीनों पर दया करते हो, सर्वज्ञ हो तथा भगवान विष्णु के व्रत का पालन करते हो तुमने बचपन से लेकर अब तक जो कार्तिक व्रत का अनुष्ठान किया है, उसके आधे भाग का दान देने से तुम्हें दोगुना पुण्य प्राप्त हुआ है और सैकड़ो जन्मों के पाप नष्ट हो गये हैं अब यह वैकुण्ठधाम में ले जाई जा रही है तुम भी इस जन्म के अन्त में अपनी दोनों स्त्रियों के साथ भगवान विष्णु के वैकुण्ठधाम में जाओगे और मुक्ति प्राप्त करोगे.
धर्मदत्त। जिन्होंने तुम्हारे समान भक्तिपूर्वक भगवान विष्णु की आराधना की है वे धन्य और कृतकृत्य हैं इस संसार में उन्हीं का जन्म सफल है भली-भांति आराधना करने पर भगवान विष्णु देहधारी प्राणियों को क्या नहीं देते हैं ? उन्होंने ही उत्तानपाद के पुत्र को पूर्वकाल में ध्रुवपद पर स्थापित किया था उनके नामों का स्मरण करने मात्र से समस्त जीव सदगति को प्राप्त होते हैं पूर्वकाल में ग्राहग्रस्त गजराज उन्हीं के नामों का स्मरण करने से मुक्त हुआ था तुमने जन्म से लेकर जो भगवान विष्णु को सन्तुष्ट करने वाले कार्तिक व्रत का अनुष्ठान किया है, उससे बढ़कर न यज्ञ है, न दान और न ही तीर्थ है विप्रवर। तुम धन्य हो क्योंकि तुमने जगद्गुरु भगवान विष्णु को प्रसन्न करने वाला कार्तिक व्रत किया है, जिसके आधे भाग के फल को पाकर यह स्त्री हमारे साथ भगवान लोक में जा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री रघुनाथ मंदिर फिरोजपुर शहर में बड़ी श्रद्धा भावना से तुलसी विवाह किया गया संपन्न

Tue Nov 16 , 2021
फिरोजपुर 15 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- श्री रघुनाथ मंदिर फिरोजपुर शहर में श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी श्रद्धा भावना से तुलसी विवाह संपन्न किया गया मंदिर के श्रद्धालुओं ने सुबह से ही श्री हरि विष्णु भगवान की पूजा आराधना की तैयारियां तेज कर दी तुलसी मां को भव्य तरीके से […]

You May Like

Breaking News

advertisement