हर क्षेत्र में झंडे गाड रहे हरियाणवी : डा. खैहरा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

डीएवी लुखी का 10 वीं का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत।

कुरुक्षेत्र, 10 अगस्त:- डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुखी का 10 वीं का परीक्षा परिणाम शानदार आने पर विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यहां पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा डा. जसविंद्र खैहरा का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया। वहीं मुख्यातिथि ने 10 वीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय की छात्रा महक ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए एवं छात्र जशनप्रीत सिंह ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। उन्होने बताया कि 10वीं में विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिन्दी विषय में 98 प्रतिशत, विज्ञान में 96 प्रतिशत, पंजाबी में 93 प्रतिशत, अंग्रेजी में 91 प्रतिशत, सामाजिक विज्ञान में 91 प्रतिशत व आईटी में 91 प्रतिशत अधिकतम अंक प्राप्त किए हैं। डा. जसविंद्र खैहरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणवी हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में जहां हरियाणवी देश का नाम रोशन करने का काम कर रहे हंै वहीं खेलों में भी झंडे गाड रहे हैं। डा. खैहरा ने बच्चों को अच्छे परीक्षा परिणाम की बधाई देते हुए कहा कि वे खूब मेहनत करें, मेहनत का फल अवश्य मिलता है। इस अवसर पर जरनैल सिंह, स्वर्ण सिंह, हेमंत, राजेश, मधु शर्मा एवं नरेश के अलावा अन्य उपस्थित रहे।
छात्रों को सम्मानित करते डॉ. जसविन्द्र खैहरा व् स्कूल प्रशासन।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम पब्लिक स्कूल में मनाया गया तीज का त्यौहार विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए तीज के गीत

Tue Aug 10 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को बताया तीज के त्यौहार का महत्व। कुरुक्षेत्र, 10 अगस्त :- देश के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम […]

You May Like

Breaking News

advertisement