हरियाणवी स्वांग ज्यानी चोर ने अमिट छाप छोड़ी, कवि सम्मेलन में देर रात तक गूंजे ठहाके।

हरियाणवी स्वांग ज्यानी चोर ने अमिट छाप छोड़ी,
कवि सम्मेलन में देर रात तक गूंजे ठहाके।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

हिसार :- स्वदेशी जागरण मंच की हिसार इकाई के तत्वाधान में पुराने गर्वनमेंट कालेज के मैदान में चल रहे हिसार गौरव स्वदेशी मेले के चौथे दिन मेले में खूब भीड़ उमड़ी। दोपहर पूर्व अनेक प्रतियोगिताएं कराई गई जिनमें कई स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। कबाड़ से सजावट करने की प्रतियोगिता में भी छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मंच संचालन विनय असीजा, राहुल शर्मा, प्रदीप वर्मा व ईशा गोयल ने किया। इससे पूर्व प्रात:काल मेले की शुरुआत संगीतमय योग व ध्यान शिविर से हुई। इसके बाद हवन यज्ञ किया गया। दोपहर में अनेक प्रतियोगिताएं करवाई गई। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विजयी घोषित किया गया। प्रतियोगिता उपरांत पारितोषिक वितरण किया गया।
मेला आयोजन समिति के प्रमुख अनिल गोयल व मेला संयोजक संजय सूरा ने बताया कि सायंकाल के सत्र में प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार डॉ. सतीश कश्यप व अन्य कलाकारों द्वारा हरियाणवी स्वांग ज्यानी चोर प्रस्तुत किया गया। स्वांग में राखी दुबे जोशी, विकास मेहता, अनिल सैनी, चंचल गोयल, रमन, नाशा, नीरज, रामनारायण आदि ने जोरदार प्रस्तुति दी। ठेठ हरियाणवी में प्रस्तुत किये गये इस स्वांग ने हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने में चार चांद लगा दिये।
कवियों ने समां बांधा
रोटरी क्लब हिसार के सहयोग से रात्रि को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन किया गया जिसमें उच्च कोटि के कवि सौरभ जैन सुमन-मेरठ, अमन अक्षर-इंदौर, सोनी मिश्रा-लखनऊ व चेतन चर्चित-नोएडा ने अपनी रचना प्रस्तुत कर समां बांध दिया। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने ज्योत जलाकर स्वांग व कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। अध्यक्षता केयूके के कुलपति डॉ. सोमनाथ सचदेवा ने की। विशिष्ट अतिथि जीजेयू के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, उनकी धर्मपत्नि सुनीता श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला, एचएयू के रजिस्ट्रार डॉ. बलदेव राज कम्बोज, ओम स्ट्रलिंग गलोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. पुनीत गोयल, पूर्व चेयरमैन सतबर वर्मा थे। सभी अतिथियों व कवियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में कवि सम्मेलन में देर रात तक ठहाके गूंजते रहे।
कवि सम्मेलन की शुरुआत करते हुए स्थानीय कवि भूमि दीदी ने कहा कि अब दूर नहीं सब जन बोले भाई राम राज अब आएगा
मेरा भारत फिर सोने की चिडिय़ा विश्व गुरु कहलाएगा।
मंच संचालन करते हुए कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा कि
राष्ट्रभक्ति के पृष्ठों से तुम नाम भले हटवा देना
मेरे जिस्म के टुकड़े चीलों कव्वों को बंटवा देना
मैं कहता हूं एक बार बंगाल भी दे दो मोदी को
हत्याएं वहां हों तो मुझको इंचों में कटवा देना।
सोनी मिश्रा ने अपनी रचना में कहा कि सिंधु गहराई कोई नाप नहीं सकता है।
उसकी लहरों को कोई भाप नहीं सकता है।
हमारी भावनाएं होती हैं हवा जैसी हवा का चित्र कोई छाप नहीं सकता है।
इसके अलावा अमन अक्षर व चेतन चर्चित ने काव्य पाठ करते हुए श्रोताओं को खुब गुदगुदाया। इस अवसर पर रोटरी हिसार के प्रधान मोहित गुप्ता के अलावा क्लब के सभी सदस्य, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, भावेश जैन, तिलक जैन, आरएसएस के विभाग संचालक कमल सर्राफ, प्रांत सेवा प्रमुख पवन कौशिक, प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख आदिश जैन सीए, समाजसेवी अशोक गोयल दिल्ली, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक संजीव शर्मा, डॉ. प्रताप मलिक, राहुल शर्मा, अतुल पराशर, प्रिंसीपल राकेश चराया, प्रवीन पोपली, विनोद कंसल, सुरेन्द्र कालरा, रविन्द्र गोयल, कपिल वत्स, जितेन्द्र सोनी, ईश्वर नाटा, नितिन शर्मा, नितिन गोयल, विनय असीजा, सतीश भुटानी, सत्यवान मुद्गिल, आशीष, महेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, भारत मेहरवाल, लोकेश असीजा, रोहित अग्रवाल, डॉ. अजीत कुमार, मोना जैन, बबीता रानी, प्रदीप, मोहित आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद ही जारी होगी फाइनल आरक्षण लिस्ट

Sun Mar 14 , 2021
हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद ही जारी होगी फाइनल आरक्षण लिस्ट उत्तर प्रदेश के जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के आरक्षण की अंतिम सूची अब सोमवार को प्रकाशित नहीं हो पाएगी। न्यायालय के एक आदेश के बाद शासन ने इनकी अंतिम घोषणा पर रोक लगा दी है। प्रदेश में त्रिस्तरीय […]

You May Like

advertisement