संक्रांति पर श्री कृष्ण गोधाम में हुआ हवन

गोवंश तथा सर्व भले की प्रार्थना कर आहुतियाँ डाली

मोगा : 16 सितम्बर [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] :=आश्विन माह की संक्रांति पर वीरवार को बहोना मेहरों रोड स्थित श्री कृष्ण गोधाम में आचार्य सुनील शास्त्री के नेतृत्व में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में गोवंश तथा सर्व के भले की प्रार्थना कर मंत्रोचारण सहित यज्ञ में आहुतियाँ डाली गई।जिसमें गोधाम के सेक्रेट्री डा. प्रेम शर्मा मुख्य यजमान व भोला शर्मा तथा अभिषेक शर्मा यजमान के तौर पर उपस्थित हुए।आचार्य सुनील शास्त्री ने यज्ञ दौरान प्रवचन करते कहा कि गो सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती।गो सेवा हमारे जीवन को ख़ुशहाल करती है। हमें सदैव मानवता के भले को तत्पर रहते प्रभु भक्ति करनी चाहिए। प्रभु हमेशा अपने भक्तों की प्रत्येक समस्या का निवारण करते हैं । उन्होंने कहा कि करोना से घबराने की बजाय बचाव मास्क पहने एवं शारीरिक दूरी रखनी चाहिये।सेक्रेटरी डॉ. प्रेम शर्मा ने बताया कि गोधाम में बिना किसी सरकारी सहायता के गो प्रेमी दानी सज्जनों के सहयोग से लगभग पांच सौ गोवंश की सेवा की जा रही है।अनेक बिमारियों के लिए रामबाण गौ अमृत अर्क तीन साल से मुफ्त वितरित करने समेत लोगों को घर के पौधों के लिए आर्गेनिक खाद मुफ्त दी जा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:जेईई मेन्स में जे०पी०एस० के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन

Fri Sep 17 , 2021
जेईई मेन्स में जे०पी०एस० के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कन्नौज संवाददाता Siddharth Guptaकन्नौज । शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान ‘जागरण पब्लिक स्कूल कन्नौज’ के 6 छात्रों ने जेईई मेन्स के प्रथम सोपान पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया। इस राष्ट्रीय स्तर परीक्षा ‘’जेईई मेन्स’’ […]

You May Like

advertisement