दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से विश्व के कल्याण के लिए कराया गया हवन यज्ञ

हवन यज्ञ करने से वातावरण में फैले हुए हानिकारक वायरस हो जाते हैं खत्म:स्वामी दयानंद जी

फिरोजपुर 7 फरवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

भारतीय संस्कृति बहुत ही महान संस्कृति है। पुराने समय में समाज में फैली अशांति को दूर करने के लिए ऋषि मुनियों की ओर से हवन यज्ञ करके विश्व शांति की प्रार्थना की जाती रही है। इसी के तहत ही दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के स्थानक फिरोजपुर आश्रम में विश्व शांति को लेकर हवन यज्ञ करवाया गया। सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की परम शिष्या साध्वी संगलता भारती जी ने बताया कि आज दिव्य ज्योति जागृति संस्थान फिरोजपुर आश्रम में विश्व शांति हेतु हवन यज्ञ करवाया गया। हवन यज्ञ करने के लिए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान नूरमहल आश्रम से पंडित शंकर जी पहुंचे। उनकी ओर से पूरी मर्यादा व विधि विधान के साथ हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ के दौरान हाजिर संगतो की ओर से विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना की गई । साध्वी जी ने बताया अगर विज्ञानिक नजरिए से देखा जाए तो हवन यज्ञ करवाने से उस वातावरण में फैले हुए हानिकारक वायरस तक भी खत्म हो जाते हैं। जो कि हमारे शरीर की तंदुरुस्ती के लिए भी जरूरी है। इसीलिए हमें भारतीय संस्कृति के अनुसार पूरी विधि विधान के साथ हवन यज्ञ करते रहना चाहिए ताकि वातावरण में फैले हुए हानिकारक वायरस खत्म हो सके तथा इससे भारतीय संस्कृति के अनुसार विश्व कल्याण की प्रार्थना भी की जा सके । इस अवसर पर सर्व श्री आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी धीरानंद जी, साध्वी राजवीर भारती, साध्वी सुखबीर भारती और साध्वी दीपिका भारती जी हाजिर रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:गरीबों के लिए मेडिकल कॉलेज में नहीं है शव वाहन

Tue Feb 8 , 2022
**गरीबों के लिए मेडिकल कॉलेज में नहीं है शव वाहन,ऑटो में बमुश्किल अपने भाई का शव ले गया व्यक्ति,ऑटो से शव ले जाते वीडियो हुआ वायरल,रोता बिलखता अपनी मजबूरियां बयां करता रहा व्यक्ति,मेडिकल कालेज में खड़ी एम्बुलेंस मांग रही थी ज्यादा पैसा शव वाहन का नही था अतापता,तिर्वा क्षेत्र के […]

You May Like

advertisement