बैसाख संक्रांति पर गोधाम में हुआ हवन यज्ञ

बैसाख संक्रांति पर गोधाम में हुआ हवन यज्ञ

👉श्रीमद् भागवत पुराण के पाठ का डाला : भोग

मोगा: [ प्रेम शर्मा ब्यूरो चीफ मोगा] :=

पावन पवित्रपर्व बैसाख संक्रांति के उपलक्ष्य में बहोना मेहरों रोड स्थित श्री कृष्ण गोधाम में आचार्य सुनील शास्त्री के नेतृत्व में में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।इससे पहले गोधाम के श्री राधा कृष्ण सप्त गो मंदिर में जारी श्रीमद् भागवत कथा के पाठ का भोग डाला गया। हवन यज्ञ में गोवंश तथा सर्व के कल्याणार्थ हेतु प्रार्थना कर मंत्रोचारण सहित यज्ञ में आहुतियां अर्पित की गई।हवन यज्ञ में गोधाम के प्रधान एडवोकेट विनय कश्यप, सेक्रेट्री डा. प्रेम शर्मा तथा बाबा लखा जी यजमान के तौर पर उपस्थित हुए। आचार्य सुनील शास्त्री ने प्रवचन करते कहा कि हमें शील, सदाचार, सत्य पर चलते हुए अहंंकार से दूर रह प्रभु भक्ति करनी चाहिए।प्रभु श्री सदैव अपने भक्तों की प्रत्येक समस्या का निवारण करते हैं। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती ऐसे में गाय सेवा में योगदान प्रदान करना चाहिए।सेक्रेटरी डॉ. प्रेम शर्मा ने बताया कि संक्रांति के पावन पर्व के चलते श्रद्धालुओं में पूरा उत्साह दिखा।जिसके अंतर्गत उनके द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करने समेत गोवंश की सेवा की गई ।डॉ. शर्मा ने बताया कि गोधाम में बिना किसी सरकारी सहायता के गो प्रेमी दानी सज्जनों के सहयोग से लगभग पांच सौ गोवंश की सेवा की जा रही है।अनेक बिमारियों हेतु लिए रामबाण गौ अमृत अर्क तीन साल से मुफ्त वितरण किया जा रहा है। लोगों को घर के पौधों के लिए आर्गेनिक खाद मुफ्त दी जा रही है।अंत में लंगर प्रशाद बाँटा गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में 10 अस्थायी रैन बसेरे तैयार।

Tue Apr 13 , 2021
उत्तराखंड: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में 10 अस्थायी रैन बसेरे तैयार।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हरिद्वार। महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की तमाम सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में 10 अस्थायी रैन बसेरे तैयार […]

You May Like

advertisement