दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा परमार्थ भवन में आयोजित की गई श्रीमद भगवत कथा के समापन पर करवाया गया हवन यज्ञ

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा परमार्थ भवन में आयोजित की गई श्रीमद भगवत कथा के समापन पर करवाया गया हवन यज्ञ

फिरोज़पुर 03 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

दिव्य ज्योति जागृती संस्थान की ओर से परमार्थ भवन में आयोजित की गई श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हवन यज्ञ करवाया गया। इस यज्ञ में दिव्या ज्योति जाग्रत संस्थान की शिष्याओं कथा व्यास साध्वी भाग्यश्री भारती जी, साध्वी जगदीशा भारती जी, साध्वी शीतल भारती जी, साध्वी ज्योति भारती, जी साध्वी इशदीपा भारती जी, साध्वी रेनू भारती, साध्वी संदेया भारती जी, साध्वी किरण भारती, साध्वी प्रीत भारती, साध्वी दीपिका भारती एवं अन्य भक्तों ने पूर्ण आहुतियां डाली। इस अवसर पर स्वामी चंद्रशेखर जी ने हवन यज्ञ के महत्व को बताते हुए कहा कि यज्ञ से इंसान के जीवन में सात्विक शक्तियां उत्पन्न होती हैं। जिससे विचारों में शुद्धता आती है। वेद मन्त्रों के उच्चारण से वातावरण में नकारात्मक नष्ट होती हैं। पुरातन समय में ऋषि मुनि हवन यज्ञ किया करते थे ताकि वातावरण को शुद्ध किया जा सके एवं शांति की स्थापना हो पाए। इस हवन यज्ञ में अनेकों लोगों ने भाग लिया और ईश्वर की कृपा को प्राप्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुरु वन्दन-छात्र अभिनंदन समारोह"भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर शाखा द्वारा किया गया

Tue Oct 3 , 2023
“गुरु वन्दन-छात्र अभिनंदन समारोह”भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर शाखा द्वारा किया गया फ़िरोज़पुर 03 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]= गुरु वन्दन-छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल, भगवती इनकलेव, सतीये वाला बाई पास, फिरोजपुर शहर मे किया गया।इस समारोह मे श्रीमति प्रभा भास्कर पैटर्न इन चीफ विवेकानंद वर्ल्ड […]

You May Like

advertisement