हजरत ख्वाज़ा मोहिनुद्दीन चिश्ती का 809 वे उर्स के सम्बन्ध में बैठक उर्स में कोविड गाईडलाइन की करानी होगी पालना

VV NEWS ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली अजमेर
हजरत ख्वाज़ा मोहिनुद्दीन चिश्ती का 809 वे उर्स के सम्बन्ध में बैठक उर्स में कोविड गाईडलाइन की करानी होगी पालना

केवल ख्वाज़ा सहाब की दरगाह में होने वाली रस्मों का होगा आयोजन

 जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें उर्स के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इसमें पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद शर्मा भी उपस्थित रहे।जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि वर्तमान में कोविड महामारी के कारण राज्य सरकार द्वारा गाइडलाईन जारी है। सरकार द्वार धारा 144 जारी है इनके दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें उर्स के दौरान समस्त रस्में आयोजित होंगी। कोरोना महामारी के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत भीड़ एवं व्यक्तियों के जमाव से बचा जाना आवश्यक है। इस कारण कायड़ विश्राम स्थली को बन्द रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि दरगाह से जुड़े समस्त व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा यह प्रयास किया जाएगा कि उर्स के दौरान कम से कम व्यक्ति अजमेर आएं। वृद्धों एवं बच्चों को संक्रमण से बचने के लिए यात्रा नहीं करनी चाहिए। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उर्स के आयोजन की संभावना कम है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से जायरीन को लाने वाली बसों के ऑपरेटर्स को भी बसों की बुकिंग नहीं करने के संबंध में सूचित किया जाएगा। रेल्वे की ऑनलाईन आरक्षण प्रणाली में भी अजमेर से संबंधित टिकट बुक कराते समय उर्स के आयोजन नहीं होने की सूचना का पॉप अप आरम्भ करने के लिए संबंधित अधिकारियों से संवाद किया जाएगा। वही ओर दरग़ाह दीवान नसरुद्दीन खान ने कहा ख्वाज़ा सहाब के 809 वे उर्स को लेकर प्रश्सान को भी तैयार रहना होगा अभी से जायरीन की काफी भीड़ है तो उर्स में आने वाले जयरिनो आएंगे उनके इनतिजाम करने होंगे बाकी दरग़ाह के अंदर सेनिताजार व जायरीन के सुविधा उपलध करना दरग़ाह कमेटी व अंजूमन का काम है और आने वाले जयरिनो को किस तरह 144 की पालना करानी है उस पर प्रश्सान करेगा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बांग्लादेशी दल ने जियारत कर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में दोनों देशों के आपसी संबंध अच्छे होने की दुआ मांगी

Fri Jan 29 , 2021
VV NEWS ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली अजमेरअजमेर ..ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर आज बांग्लादेश आर्मी के 122 लोगों के दल ने जियारत की । पुलिस सुरक्षा के बीच इस दल को लाया गया व इन्हे जियारत करवाई गई। बांग्लादेशी आर्मी का दल दिल्ली मै 26 जनवरी के कार्यक्रम […]

You May Like

Breaking News

advertisement