वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुवि में 20 दिवसीय कोचिंग एवं परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ।
कुरुक्षेत्र, 11 नवम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के महात्मा गांधी अखिल भारतीय सेवाएँ कोचिंग संस्थान द्वारा विश्वविद्यालय के यूजीसी नेट परीक्षा (पेपर-1) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए 11 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2024 तक चलने वाले 20 दिवसीय कोचिंग एवं परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्यातिथि प्रो. पुष्पा ने छात्रों को समाज एवं राष्ट्र के कल्याण हेतु प्रेरित करते हुए उनके व्यक्तिगत एवं समग्र विकास के महत्व को रेखांकित किया। प्रो. पुष्पा ने छात्रों को नियमित स्वास्थ्य, संतुलित आहार, तथा अच्छे सामाजिक संबंधों की महत्ता को समझाते हुए बताया कि कैसे ये आदतें उनकी शैक्षिक यात्रा में सहायक सिद्ध हो सकती हैं।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जोगिंदर सिंह ने संस्थान की उपलब्धियों और अधोसंरचना के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि संस्थान छात्रों को उच्च गुणवत्ता की कोचिंग सुविधाएँ प्रदान कर रहा है, जिनमें विशेष रूप से परीक्षा की संरचना, समय प्रबंधन, तथा उत्तर लेखन कौशल पर ध्यान दिया जाता है। प्रो. जोगिंदर सिंह ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि संस्थान के संसाधन, जैसे आधुनिक कक्षाएँ, पुस्तकालय एवं अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन, छात्रों की सफलता के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे। उद्घाटन सत्र का मंच संचालन नेहा, पुस्तकालय विज्ञान विभाग की शोध छात्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. कुलदीप सहित 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कोचिंग एवं परामर्श कार्यक्रम का उद्देश्य
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जोगिंदर सिंह ने बताया कि यह 20 दिवसीय कोचिंग एवं परामर्श कार्यक्रम छात्रों को यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी में संबल प्रदान करने के साथ-साथ समाज सेवा और व्यक्तिगत उत्थान के प्रति प्रेरित करने का उद्देश्य रखता है। यह कार्यक्रम छात्रों के शैक्षणिक उत्थान में एक महत्वपूर्ण योगदान है और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त पहल है।