कन्नौज:कोरोना के साथ भी, कोरोना के बाद भी स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

कोरोना के साथ भी, कोरोना के बाद भी स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र :- बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री कृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के द्वारा आयुष विश्वविद्यालय के अंतर्गत कोरोना के साथ भी, कोरोना के बाद भी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सेक्टर तीन स्थित गुरुद्वारे में किया गया। शिविर में दो सौ से अधिक नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई और आयुर्वेदिक दवाईयां और कोरोना में रोग प्रतिरोधग क्षमता बढ़ाने वाली औषधियां नि:शुल्क बांटी गई| शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
श्रीकृष्णा राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र खुराना ने बताया कि आयुर्वेदिक कैंप नेशनल आयुष मिशन, आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बसंत पंचमी के शुभ दिन को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया। इस दिन विद्या और ज्ञान की अधिष्ठाति मां सरस्वति का जन्म हुआ| इस मौसम में सभी वृक्ष पुरानी पत्तियों को त्याग कर नई पत्तियों और पुष्पों को जन्म देते हैं अत: यह पर्व सभी प्रकार से शुभ है। इसलिए इस दिन को विशेष रूप से शिविर के लिए चुना गया। शिविर में दो सौ से अधिक नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की गई और आयुर्वेदिक दवाईयां और कोरोना में रोग प्रतिरोधग क्षमता बढ़ाने वाली औषधियां नि:शुल्क बांटी गई। मौसमी बीमारियों का इलाज भी डॉक्टरों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विशेषतौर पर सहयोग किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कैंप समाज हित को ध्यान में रखते आयुष विभाग द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं ताकि अधिक से अधिक लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों। आगे भी हमरा प्रयास है शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएं। इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र चौधरी, डॉ. राजा सिंगला,डॉ. नीलम, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. वीरवाल, पीजी स्टूडेंट,
डॉ. यामिनी और रविन्द्र कटारिया, पवन एल टी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

Sat Feb 5 , 2022
छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक ✍️ संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज । कन्नौज शहर मे छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली । जनपद में संविधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर शनिवार को सदर तहसील में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन हुआ । जिसमें विभिन्न विद्यालयों के […]

You May Like

advertisement