जालौन:कस्बे मे फैल रही बीमारिया स्वास्थ्य विभाग उदासीन

कस्बे मे फैल रही बीमारिया स्वास्थ्य विभाग उदासीन

कोंच(जालौन) कोंच मे इस समय हो रही बरसात के कारण मौसम में आये अचानक बदलाव के कारण बड़े पैमाने पर नगर में बीमारियां फैलने लगी है और इन बीमारि यों के फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग उदासीन बनकर लापरवाह है मिली जानकारी में नगर के मोहल्ला जयप्रकाश नगर गांधी नगर लाजपत नगर सुभाष नगर आराजी लेन भगत सिंह मालवीय नगर आजाद नगर गोखले नगर जवाहर नगर तिलक नगर पटेल नगर गिरवर नगर महंत नगर सहित कई इलाकों में इस समय मौसम के चलते डेंगू मलेरिया फाइलेरिया सर्दी खांसी जुखाम बुखार पीलिया टायफाइड उल्टी दस्त सहित कई बीमारी फेल रही है और कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के अधिकारी उदासीन होकर लापरवाह है उन्हें लोगो की होने बाली बीमारियों के प्रति ज़रा सा भी ध्यान नही है और नही इन बीमारियों की रोकथाम आदि के लिये कोई भी कदम नही उठा रहे है जब कि सरकार बराबर लोगो के प्रति तमाम योजनाओं यहां तक कि उनके स्वस्थ्य रहने के लिये करोड़ो रूपये दवा औऱ उपकरण खरीद रही है लेकिन कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लापरवाह होकर सरकार के योजना ओं की अनदेखी कर बीमार आदमी को मारने पर उतारू है नगर के जागरूक समाजसेवी मनोज इकडया व अवध यादव ने जनप्रिय जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन औऱ नये सी एम ओ डा नरेंद देव शर्मा से कार्यवाही कर औचक निरीक्षण किये जाने की मांग की है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:माँ हुल्का देवी की ऐतिहासिक पूजा को लेकर रुट का निरीक्षण

Fri Sep 17 , 2021
माँ हुल्का देवी की ऐतिहासिक पूजा को लेकर रुट का निरीक्षण कोंच(जालौन) नगर मे निकलने वाली तिसाला हुल्का देवी की बड़ी पूजा को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के सफ़ाई इंस्पेक्टर हरि शंकर एव सपा नगर अध्यक्ष रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाईगर ने नगर की सफाई व्यवस्था रोशनी व्यवस्था […]

You May Like

advertisement