सेहत विभाग ने विशेष कैंप के दौरान आम लोगों करवाया नशों से बचने हेतु जागरूक

सेहत विभाग ने विशेष कैंप के दौरान आम लोगों करवाया नशों से बचने हेतु जागरूक

मोगा: 27 जनवरी (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता):-

नशा मुक्त देश अभियान के तहत और पंजाब सरकार के निर्देशों के डॉ अमरप्रीत कौर बाजवा सिविल सर्जन मोगा और डॉ.राजेश अत्री, डीएमसी मोगा और डॉ.सुखप्रीत बराड़, एसएमओ मोगा और मेंटल हेल्थ और डी-एडिक्शन रोगा के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में नशा फ्री इंडिया मुहिम के तहत शहीद विभाग की तरफ से एक विशेष सेमिनार लगाया गया जिस दौरान ड्रग डी टॉक्स और उपचार सुविधाओं की उपलब्धता की जांच करने के लिए लगाए गए इस शिविर के दौरान मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं और जागरूकता पैम्फलेट्स) और अब अन्य आई ईसी गतिविधियों के माध्यम से आम जनता में जागरूकता पैदा की गई। चरणप्रीत सिंह, एम.ओ. मनोवैज्ञानिक डॉ राजेश मित्तल, एम.ओ. (मनोवैज्ञानिक), डॉ। कमलप्रीत, एमओ, रिहैब सेंटर जेनर, डॉसाहिल मित्तल मो, सीएचसी ढुढीके मिस नरिंदर कौर, काउंसलर ओटी केंद्र बाघापुराना, मिस नवदीप कौर कैसर सीएचसी बंदानी कलां और टीम के अन्य सदस्यों ने पंजाब सरकार द्वारा मेला तख्तूपुरा में ओट केंद्रों में की जा रही गतिविधियों की सराहना की और सुझाव दिया कि इस तरह की गतिविधियों को बड़े सार्वजनिक समारोहों में जारी रखा जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राधे राधे ट्रस्ट ने जरुरतमंद बच्चों के साथ मिठाई बाँट कर 26 जनवरी मनाई

Wed Jan 27 , 2021
राधे राधे ट्रस्ट ने जरुरतमंद बच्चों के साथ मिठाई बाँट कर 26 जनवरी मनाई मोगा 27 जनवरी(शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा) – राधे-राधे ट्रस्ट मोगा की ओर से भी 26 जनवरी के मौके पर गरीब व जरूरतमंद परिवारों से संबंधित बच्चों के साथ इस दिन की खुशी सांची की गई […]

You May Like

Breaking News

advertisement