बिहार:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की हुई बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की हुई बैठक

हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई गई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सेवा मुहैया कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। डॉक्टर समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए आमजनों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके साथ प्रसव के बाद दी जाने वाली सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार मोहन, एसीएमओ डॉक्टर अमिताभ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर उदय नारायण सिन्हा, जिला वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी डॉ सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉक्टर श्वेता राय, यूनिसेफ से मधुमिता, केयर इंडिया के प्रतिनिधि सुमित कुमार, सोमनाथ ओझा, पीरामल से पप्पू आदि उपस्थित रहे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने दो देसी शराब भट्टी को किया ध्वस्त

Thu Mar 17 , 2022
उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने दो देसी शराब भट्टी को किया ध्वस्त हाजीपुर(वैशाली)जिला से सटे सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सबलपुर दियारा क्षेत्र में उत्पादन मद्य निषेध विभाग छपरा की टीम के द्वारा छापामारी कर दो देसी शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए 4000 हजार अर्धनिर्मित देशी शराब […]

You May Like

advertisement