कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में पखबाडे़ के अन्तर्गत मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित दी जानकारी

कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में पखबाडे़ के अन्तर्गत मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित दी जानकारी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल स्लीपर रोड़ सी बी गंज में एक पखबाडे़ का आयोजन कर मरीजों के परिजनों व दूरदराज से दवाई लेने आये महिला – पुरूष मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी हॉस्पीटल वरिष्ठ डॉक्टरों व्दारा दी गई ।
जानकारी के अनुसार अस्पताल में जनजागरूकता अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और दूरदराज से दवाई लेने पहुंचे महिला -पुरूषों को स्वास्थ्य के बीरे में बताया गया है। चिकित्सक अधीक्षक डॉक्टर दिनेश कुमार शर्मा के निर्देशन में डॉक्टर हरीश चन्द्रा की मौजूदगी में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों के पैनल ने मरीजों के परिजनों व दूरदराज से दवाई लेने हॉस्पीटल पहुंचे महिलाओं व पुरूषों को स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई । वहीं महिला डॉक्टर रूपाली तिवारी ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दूर दराज से दवाई लेने पहुंचीं महिलाओं में मधुवाला ,नग्मा ,उपासन आदि को गर्भवास्था में सावधानी पूर्वक से काम करने व गर्भवास्था के दौरान होने बाली बीमारी से बचाव की बारे में विस्तार से बताया और कुछ महिला मरीजों ने भी महिला डॉक्टर से गर्भवस्था के बारे में सबाल पूछे जिसकी जानकारी महिला डॉक्टर रूपाली तिवारी ने दी। वहीं आज कल मौसम के हिसाब से संक्रमण गंदगी व मच्छरों के काटने से होने बाली बीमारी जैसे संक्रमण रोग टाइफाइड ,उल्टी दस्त , से बचाव के बारे में डॉक्टर जैन ने बिस्तार से दूर दराज से दवाई लेने पहुंचे मरीजों को दी ।वहीं मच्छरों से उत्पन्न होने बाली बीमारी मलेरिया ,डेन्गु आदि बीमारी से बचाव व इससे पीड़ित मरीज के खान -पान से होने बाली बीमारी बीमारी से बचाव के बारे में बिस्तार पूर्वक जानकारी भी डॉक्टरों के पैनल व्दारा दी गई ।तथा डाइविटीज (शुगर), हाइपरटेंसन (व्लडप्रेशर ) ,हार्ट- अटैक से कैसे बचा जा सकता है इसके संबंध में भी बिस्तार से बताया गया है। वहीं कुछ मरीज सुभाष चन्द्र ,शिकन्दर ,पंकज शर्मा ,पिंकू शर्मा आदि मरीजों ने भी डॉक्टर हरीश चन्द्रा से संक्रमण बीमारी के बारे में पूछा जिसकी जानकारी डॉक्टर ने बड़े ही सरल भाषा में उल्लेख कर जवाब दिया। वहीं इस पखबाडे में महिला डॉक्टर रूपाली तिवारी, डॉक्टर शिखा , तथा डॉक्टर योगेन्द्र , डॉक्टर जैन तथा दूर दराज से दवाई लेने पहुंचे महिला -पुरूष मरीजों व भर्ती मरीजों के परिजन आदि लोग मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नौकरी कर घर वापस आ रहे शख्स पर गिरा पेड़, मौके पर ही हो मौत

Thu Mar 9 , 2023
नौकरी कर घर वापस आ रहे शख्स पर गिरा पेड़, मौके पर ही हो मौत दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : मंगलवार की रात करीब 12 बजे बरेली बीसलपुर मार्ग भुता में ग्राम प्रधान और गांव वाले होली दहन के लिए पेड़ कटवा रहे थे। इस दौरान बरेली से नौकरी कर […]

You May Like

Breaking News

advertisement