उत्तराखंड: नशेड़ी डॉक्टर पर लटकी कार्यवाही की तलवार, स्वास्थ्य सचिव ने लिए संज्ञान,

अल्मोड़ा: प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ आर राजेश कुमार द्वारा अल्मोड़ा के जिला चिकित्सालय में आपातकालीन कक्ष के चिकित्साधिकारी डॉ उद्भव सिंह के द्वारा रात्रि में इलाज के लिए पहुंचे परिजनों के साथ अभद्रता और नशे में होने का मामला संज्ञान में लिया है।

अल्मोड़ा में मंगलवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर नशे में धुत मिला था। इस दौरान उसने इलाज के लिए पहुंचे लोगों के साथ ही अभद्रता की थी। प्रकरण का प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए तीन दिन में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा।

प्रभारी सचिव के आदेश पर स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा जांच पूरी होने तक डॉ उद्भव सिंह को जिला अस्पताल से तत्काल मुक्त कर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में संबद्ध किया गया है। प्रभारी सचिव ने डॉ कुसुम लता, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल अल्मोड़ा से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है कि उक्त घटना के दो दिन होने के होने के बाद भी कार्यवाही क्यों नहीं की गई।

इसके लिए तीन दिन के अंदर संपूर्ण घटना का पूर्ण स्पष्टीकरण शासन को देना होगा। प्रभारी सचिव ने बताया कि, इस प्रकार की घटनाएं किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होंगी। कहा कि ऐसी घटनाएं सामने आने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालगंज आज़मगढ़ : कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई

Fri Aug 26 , 2022
लालगंज आजमगढ नगर पंचायत लालगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यालय लालगंज पर मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी की नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई। मंडल अध्यक्ष रजनी कांत त्रिपाठी ने कहा नवनियुक्त […]

You May Like

advertisement