कन्नौज:बरात घर मैं स्वास्थ्य टीम ने लगाया शिविर ,110 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

कन्नौज जनपद के नगर पंचायत समधन में सोमवार को जिला बस्ती अधिकारी डॉ इरशाद डॉक्टर बेग के निर्देश पर डॉ तरुण गुप्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के बारात घर में लगाए गए दो दिवसीय शिविर में सुबह से ही दुकानदार रेडी रेहड़ी लगाने वालों की भीड़ वैक्सीन लगवाने के लिए भीड़ लगी रही वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 70 लोगों ने वैक्सीन लगवाई 18 से 44 वर्ष तक के 180 लोगो जानिए शिविर में शामिल हुए नगर पंचायत कर्मियों ने सड़क के किनारे दुकानदारों एवं नगर के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर डॉ तरुण गुप्ता एएनएम श्रद्धा देवी विजयलक्ष्मी सुषमा देवी प्रियंका यादव अनीता चौरसिया नगर नागरिकों को जागरूक करने के लिए टाउन एरिया कार्यालय से लाउडस्पीकर से एलाउंस कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया गया शाम तक 110 लोगों ने वैक्सीन लगवाई इस मौके पर नगर पंचायत टाउन एरिया कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक सुरेश चंद्र शाक्य, विवेक गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, वकार हुसैन, इरफान, अताउल्लाह, कासिम खान, रफी अहमद, सभासदों में हाफिज मोहम्मद फुरकान, अतीक अतीक हुसैन,फहमीर,सभासद प्रतिनिधि अफरोज हुसैन, बदरुल सिद्दीकी, रियाज अहमद सहित तालिब सिद्दीकी, सहित तमाम नागरिक मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज :जरखु रानी युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती क्रॉस , रोडवेज बस में हुई युवक के साथ घटना, क्रॉस बस अड्डे के बाहर फेंक कर हुए फरार

Mon Jun 21 , 2021
कन्नौजजरखु रानी युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्तीक्रॉस , रोडवेज बस में हुई युवक के साथ घटना,क्रॉस बस अड्डे के बाहर फेंक कर हुए फरारहरियाणा से रोडवेज बस पर सवार होकर सोमवार को कन्नौज के लिये आ रहे युवक को रास्ते में जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना […]

You May Like

advertisement