सर्दी से बढ़ने लगे दिल और बीपी के मरीज-डा. प्राची

सर्दी से बढ़ने लगे दिल और बीपी के मरीज-डा. प्राची
✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदी सिद्धार्थ गुप्ता
कन्नौज। सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम में भी परिवर्तन हो गया है। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे हार्टअटैक और बीपी के साथ ब्रेन हैमरेज भी बढ़ रहा है। इतना ही नहीं सर्दी से बुजुर्ग श्वांस रोग से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं बुखार और कोल्ड डायरिया ने भी लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। बुखार और कोल्ड डायरिया की चपेट मे आए करीब आधा दर्जन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हार्टअटैक से दो मरीजों की मौत हो गई। दिसंबर माह के 22 दिन गुजर गए हैं। सर्दी ने भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। सोमवार को बर्फीली हवाओं से लोग सिकुड़ते नजर आए। अभी तक दिन में निकल रही तेज धूप से लोग गर्म कपड़े पहनने से परहेज करते थे। लेकिन अब लोगों ने दिन में भी गर्म कपड़े पहनने की जरूरत महसूस की। सर्दी से हार्टअटैक, बीपी के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। श्वांस और निमोनिया भी लोगों को अपनी आगोश में ले रहा है। बुखार और कोल्ड डायरिया से पीड़ित मरीजो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल की चिकित्सक डा. प्राची दीक्षित ने बताया कि सर्दी में हार्टअटैक और बीपी के मरीज बढ़े हुए हैं। इतना ही नहीं श्वांस और निमोनिया से ग्रसित लोग भी अस्पताल आ रहे हैं। उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ा पहनें। मोजा और टोपा लगाकर रखें। मार्निंगवाक करने से बचें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>आँवले के विभिन्न उत्पाद बनाकर करे प्रयोग: डॉ चंद्रकला यादव</em>

Wed Dec 21 , 2022
आँवले के विभिन्न उत्पाद बनाकर करे प्रयोग: डॉ चंद्रकला यादव✍️ जलालाबाद कन्नौज रिपोर्टर मतीउल्लाहकृषि विज्ञान केंद्र अनौगी में “आँवले के प्रसंस्कृत उत्पाद” पर चार दिवसीय रोज़गार परक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में केंद्र की गृह वैज्ञानिक डॉ चंद्रकला यादव ने बताया कि आवला सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद […]

You May Like

Breaking News

advertisement