निकाय चुनाव में सहयोग प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार : जगदीश शर्मा

मोगा: कैप्टन

निकाय चुनाव में सहयोग प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार : जगदीश शर्मा

चुनाव अमन शांति से करवाने हेतु प्रशासन एवं पुलिस विभाग के पुख्ता प्रबंध अति प्रशंसनीय

निपक्ष चुनाव प्रतिक्रिया सराहनीय

जगदीश शर्मा वरिष्ठ समाज सेवी एवं कांग्रेस नेता ने प्रैस वार्ता में बताया कि प्रशासन एवं पुलिस विभाग की ओर से चुनाव अमन एवं शांति से करवाने बहुत ही पुख्ता प्रबंध अति प्रशंसनीय हैं।नगर वासियों ने इस निकाय चुनाव में प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए जो विशेष सहयोग दिया।इस प्रकार चुनाव अमन एवं शांति से संपन्न हुआ। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करते हुए आशा करता हूँ कि आप ऐसे ही सहयोग प्रदान करते रहेंगे। हमारी सफलता आपकी कामयाबी।

संगीत एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के पावन पर्व बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर संगीत के प्रो. डॉ. अरुण शर्मा ने सुन्दरकाण्ड के साथ किया अपने नव निर्मित घर मे प्रवेश।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877
छाया- सुकान्त पण्डित।

महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने प्रो. डॉ. अरुण शर्मा के निवास पर आकर दी बधाई ओर आशीर्वाद।
ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न से विनायक कौशिक ने दी बधाई शुभकामनाएं।

कुरुक्षेत्र 15 फरवरी :- आज संगीत एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के पवन पर्व बसन्त पंचमी की पूर्व संध्या पर संगीत के प्रो. डॉ. अरुण शर्मा ने अपने नव निर्मित घर “संगीत वंदन” मे संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ गृह प्रवेश किया।
डॉ. अरुण शर्मा, धर्मपत्नी सुषमा शर्मा पुत्र आशुतोष शर्मा व अनुज देवेश शर्मा द्वारा सुंदरकांड पूजन किया और परिवार के सदस्यों द्वारा सभी ने मिलकर शर्मा परिवार की मंगलकामना के लिए सुन्दरकाण्ड का पाठ किया।
महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने नव निर्मित “संगीत वंदन” निवास पहुचकर परिवार को आशीर्वाद दिया और अपने प्रवचनों द्वारा श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन दिया उन्होंने कहा कि सत्य की ओर अग्रसर होना ही सत्संग है इस अवसर पर कथावाचक पण्डित राजेन्द्र पराशर ने भजन मुरली बजावे नंद लाल सखियां दौड़ी आई भजन गया जिसको सुनते ही महिलाएं नृत्य करने लगी।
इस अवसर पर परिवार के सदस्य डॉ. रूप कुमार शर्मा, पण्डित राजेन्द्र पराशर,षड्दर्शन साधुसमाज के प्रेस सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक,पण्डित श्री प्रकाश मिश्रा,कुसुम मिश्रा, चंद्रिका मिश्रा, कांति कौशिक, अनूपा कौशिक, विनायक कौशिक, सुनीता कौशिक,सुकन्या कौशिक,पण्डित रमेश शर्मा सुनीता ( रीटा शर्मा ) दीपक बंसल,रेनू बंसल , विपिन प्रभाकर , अंशुल पराशर, ऋषभ पराशर, सुकान्त कौशिक, प्रिंसिपल अशोक कौशिक, प्रयाग दत्त शर्मा, सरदार स्वर्ण सिंह, एस के गोयल,शांति इन्क्लेव के संस्थापक समाजसेवी महावीर, मुलख राज अरोड़ा, सुभाष नरूला, विजय नरूला, दीपक मिश्रा, पण्डित विनोद शर्मा,रंजना, रजनी बाला गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भगतपुर न्याय पंचायत में सम्पन्न हुआ निधि समर्पण अभियान

Mon Feb 15 , 2021
भगतपुर न्याय पंचायत में सम्पन्न हुआ निधि समर्पण अभियान अतरौलिया आजमगढ़ श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत अतरौलिया खंड के भगतपुर न्याय पंचायत के भगतपुर ग्राम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख मुन्नीलाल जी व न्याय पंचायत के अभियान प्रमुख राकेश कुमार सिंह जी […]

You May Like

Breaking News

advertisement