उत्तराखंड:उत्तराखंड 14 अगस्त 1947 के शहीद पूर्वजों को भावभीनी श्रद्धांजलि और नमन


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

उपमा के प्रदेश संगठन मंत्री और गढ़वाल प्रभारी श्री जी एस आनंद जी ने बताया कि कल 14 अगस्त को शहीद पूर्वजों को श्रद्धांजलि और नमन करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष राजीव घाई जी मार्गदर्शक जिला देहरादुन  के सभी सम्मानित पदाधिकारियों और सदस्यों से अनुरोध है की 14 August 1947 पूर्वज  पाकिस्तान छोड़कर  भारत में आते वक़्त  शहीदी प्राप्त कर गए थे… उन पूर्वजो को श्रधांजलि और नमन करते हुए 14 अगस्त (शनिवार)शाम को 5 बजे गुरुद्वारा गुरु   नानक अमृत दरबार मच्छी बाजार मे एकत्रित होकर पूज्य पिता परमात्मा के चरणो मे श्री जपजी साहिब जी / मूल मंत्र जी का पाठ  उपरांत अरदास करेंगे जो हमारे पूर्वज इस दिन शहीद हूय थे परमात्मा उनको अपने चरणो मे निवास बख्शे और हम सभी मिलकर उनकी याद मे  मोमबत्ति जलाकर उनको श्रधांजलि और नमन  करे.. 

उपमा की सभी इकाइयों से अनुरोध है कि वह अपने अपने इकाईयों मे शांति पाठ करने के बाद अपने पूर्वजो को श्रधांजलि और नमन  करे.. 

युवा प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुग जी , कुमायूं प्रभारी  अशोक  जीनैनीताल प्रभारी सरदार वीरेंद्र सिंह चड्डा,  हरिद्वार प्रभारी  राजू जी रुड़की अध्यक्ष खोखड्  जी,कमल सूखीजा जी नैनीताल जिला अध्यक्ष नैनीताल, अनिल भोला जी पोड़ी जिलाध्यक्ष जसविंदर सिंह  भसीन महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी,इतियादि से वार्ता लाप  की और सभी ने  इस कार्य को करने की सहमति और अपने जिलो और इकाइयों मे बढ़ चढ़ कर कार्य करेंगे।
जी एस आनंद जी, बलदेव जैसवाल, अमरजीत कुकरेजा जी,गुरमीत जैसवाल,रिंकी अरोरा, बबिता आनंद आदि।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग वर्जित है।मम्मी की पहुँच भी नही आई काम माफीनामा देकर ही मिला मोबाइल

Fri Aug 13 , 2021
वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग वर्जित है।मम्मी की पहुँच भी नही आई काम माफीनामा देकर ही मिला मोबाइल,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। वाहन चलाते हुए मोबाइल प्रयोग करने के मामले में सीज मोबाइल को छुड़ाने के लिए युवक ने अपनी मम्मी की पहुंच का सहारा लिया, लेकिन वह भी काम […]

You May Like

Breaking News

advertisement