उत्तराखंड: हल्द्वानी से पिथौरागढ़ चपावत और मुनस्यारी में हैली सेवा ठप,

जफर अंसारी

हल्द्वानी से पिथौरागढ़ चंपावत और मुनस्यारी हेली सेवा शुरू हुई सेवा अब बंद हो गई है। फिलहाल हेली सेवा संचालित कर रही हेरिटेज एविएशन द्वारा ऑपरेशनल मेंटेनेंस के नाम पर इस सेवा को बंद किया गया है। मगर सूत्रों की मानें तो पर्यटक सीजन के चलते एविशन कंपनी केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा दे रही है ताकि अधिक मुनाफा कमा सके इसलिए हल्द्वानी से सेवा को मेंटेनेंस के नाम पर ठप कर दिया गया है हलांकि इस बात को कोई खुलकर नहीं कह रहा है जबकि एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा भी इस सवाल के जवाब से कन्नी काट गए और केवल इतना ही कहा कि यह एक निजी कंपनी है और फिलहाल कंपनी ने मेंटेनेंस का हवाला देते हुए सेवा बंद की है जून में दोबारा सेवा बहाल की जाएगी। गैरतलब है कि यह हेली सेवा बीते 22 फरवरी से शुरू हुई थी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिस प्रकार जल पिलाते हुए जाति नहीं पूछते, उसी तरह मतदान के वक्त केवल विवेक का इस्तेमाल करें : संजय भुटानी

Fri May 24 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।संवाददाता – दीपचंद शास्त्री।दूरभाष – 94161 91877 हांसी,24 मई : शहर की प्रमुख गोल्डी म्यूजिक अकादमी द्वारा मतदान से पूर्व आज यहां मार्केट कमेटी गौशाला के सामने छबील लगाकर शरबत सेवा करते हुए मतदान की अपील की गई। अकादमी के डायरेक्टर प्रसिद्ध संगीतकार विनोद गोल्डी के नेतृत्व […]

You May Like

advertisement