मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क में
अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी

उत्तर बस्तर कांकेर 31 अक्टूबर 2025/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर मतदाता हेल्प डेस्क एवं आईटी डेस्क में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला स्तर पर स्थापित मतदाता हेल्प डेस्क के लिए प्राचार्य एवं डीएलएमटी श्री टी.एस. ठाकुर एवं आईटी डेस्क हेतु डोमेन्द्र कुमार ठाकुर की ड्यूटी लगाई है। इसी प्रकार तहसील स्तर पर स्थापित अंतागढ़ के मतदाता हेल्प डेस्क में शिक्षक एवं बीएलओ सुपरवाइजर अरूण रामटेके और आईटी डेस्क में सहायक ग्रेड-02 शैलेन्द्र गंजीर, पखांजूर तहसील हेतु शिक्षक एवं बीएलओ सुपरवाइजर अरूण कुमार रावटे तथा आईटी डेस्क में सहायक ग्रेड-03 मृदुल अधिकारी, दुर्गूकोंदल के लिए शिक्षक एवं बीएलओ शिक्षक एवं बीएलओ सुपरवाइजर मनीष गौतम तथा आईटी डेस्क में सहायक ग्रेड-03 नारद नायक, चारामा हेतु शिक्षक एवं बीएलओ सुपरवाइजर के.आर. सिन्हा और आईटी डेस्क में सहायक ग्रेड-03 लेवाराम टेकाम की ड्यूटी लगाई गई है। भानुप्रतापपुर तहसील के लिए शिक्षक एवं बीएलओ सुपरवाइजर नुमेश सोनी एवं आईटी डेस्क में डाटा एंट्री ऑपरेटर श्रीमती लल्ली मलिया, कांकेर तहसील के लिए शिक्षक एवं बीएलओ सुपरवाइजर लक्ष्मीनारायण सिन्हा तथा आईटी डेस्क में डाटा एंट्री ऑपरेटर सुश्री सविता नागदौने और नरहरपुर तहसील में स्थापित मतदाता हेल्प डेस्क के लिए शिक्षक एवं बीएलओ सुपरवाइजर उपेन्द्र धु्रव और आईटी डेस्क में सहायक ग्रेड-02 स्वारूप सोनकर की ड्यूटी लगाई गई है।
 
				 
					 
					


