प्राकृतिक आपदा के समय जरूरतमंदों की सहायता मानवता की सच्ची सेवा : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

प्राकृतिक आपदा के समय जरूरतमंदों की सहायता मानवता की सच्ची सेवा : प्रो. सोमनाथ सचदेवा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

केयू यूथ रेडक्रास टीम ने बाढ़ ग्रस्त दीदार नगर एवं शांतिनगर क्षेत्र में वितरित की राहत सामग्री।
केयू यूथ रेडक्रास ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर।

कुरुक्षेत्र, 14 जुलाई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में कुवि के यूथ रेडक्रास द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के निकट स्थित बाढ़ ग्रस्त गांव नरकातारी, दीदार नगर एवं शांतिनगर क्षेत्र में राहत सामग्री वितरित करने के लिए गठित टीम के सदस्यों ने इलाके में जाकर लोगों तक खाद्य साम्रगी एवं राशन तथा दवाईयां पहुंचाने का कार्य किया। केयू कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय जरूरतमंदों की सहायता ही मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए रेडक्रास का टीम गठन किया गया जिसके द्वारा केयू के आस-पास के बाढ़ ग्रस्त स्थानों पर जाकर टीम द्वारा उन्हें खाद्य साम्रगी सहित अन्य राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
केयू यूथ रेडक्रास की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. शुचिस्मिता ने बताया कि केयू यूथ रेडक्रॉस द्वारा प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त गांव नरकातारी, दीदार नगर तथा शांति नगर के लोगों को खाद्य सामग्री, पीने का पानी, दवाईयां तथा राशन मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए यूथ रेडक्रास की टीम गठित कर हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए है तथा सहायता के लिए टीम के सदस्यों को सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं इस टीम का नेतृत्व कर रही है तथा इसके साथ ही टीम में रेडक्रॉस फील्ड कोऑर्डिनेटर डॉ. संतोष दुबे, प्रोग्राम काउंसलर यूथ रेडक्रास डॉ. रमेश कुमार, प्रोग्राम काउंसलर प्रो. कृष्णा अग्रवाल तथा योगेश कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सहायता के लिए 7082113109, 9416895121, 9728851400, 9416913345 तथा 9991372988 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यूथ रेडक्रास वांलिटियर कर रहे सराहनीय कार्य।
केयू द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए यूथ रेडक्रास वांलटियर्स ने सराहनीय कार्य किया। यूथ रेडक्रॉस वालंटियर्स टीम में पायल, मीरा, रवि कुमार, जसबीर सिंह, अनमोल, राम प्रताप, मोहित, नरेश, अर्पित कुमार, दीपक, यशस्वी, प्रेम, बजरंग तथा सौरभ शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सारे विश्व में वैज्ञानिक सनातन धर्म ही सर्वश्रेष्ठ है : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया

Sat Jul 15 , 2023
सारे विश्व में वैज्ञानिक सनातन धर्म ही सर्वश्रेष्ठ है : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिकदूरभाष – 9416191877 मुरथल : ओशो नानक ध्यान मंदिर मुरथल में 9 जुलाई से 14 जुलाई 2023 तक संत समागम कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें विशेष संतो ने अपनी साधना […]

You May Like

advertisement