स्लग: कुमाऊँ के सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर हुए जारी!

हल्द्वानी से अंकुर

कुमाऊं के सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी

भारी बारिश के बाद पैदा हुए हालातों को कंट्रोल में किया जा रहा है। बुधवार को मौसम साफ होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है और रेस्क्यू में भी तेजी लाई जा रही है। कमिश्नर सुशील कुमार ने बताया कि मण्डल के सभी जनपदों में आपदा कन्ट्रोल रूम संचालित हैं। जो 24 घण्टे संचालित है। उन्होंने बताया कि आपदा कन्ट्रोल रूम नैनीताल 05942-231178,231179,231181 व टॉल फ्री न. 1077, अल्मोडा 05962-237874, 7900433294, बागेश्वर 05963-220197, 8859223535, पिथौरागढ़ 05964-228050, 8449305857,चम्पावत 05965-230819, 7895318895, 9917384226 तथा उधमसिंह नगर आपदा कन्ट्रोल रूम न0 05944-250719 है जो 24 घण्टे संचालित हैं। उन्होने बताया कि आपदा प्रभावित कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना अपने जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम में दें सकता है अथवा सहायता प्राप्त कर सकते है।आयुक्त ने बताया कि कुमाऊॅ मण्डल का आपदा कन्ट्रोल रूम आयुक्त कार्यालय नैनीताल में स्थापित है। जिसका दूरभाष न0 05942-236041 है। मण्डल के कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी सचिव झील विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय को बनाया गया है। मण्डलीय कन्ट्रोल रूम नोडल अधिकारी उपाध्याय ने बताया कि जनपदों में स्थापित आपदा कन्ट्रोल रूम में सम्पर्क नही होने पर मण्डलीय कन्ट्रोल रूम दूरभाष न0 05942-236041 से सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे संचालित है

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्लग: हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने के लिए खुले ये रास्ते!

Wed Oct 20 , 2021
हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने के लिए खुले ये रास्ते लगातार बारिश के बाद कुमाऊ में कई सड़क मार्ग अब भी बंद है। कई सड़क मार्ग खोल दिये गए हैं। अभी हल्द्वानी आने जाने के लिए भी सड़क मार्ग खोल दिये गए हैं। हल्द्वानी से अल्मोड़ा/ अल्मोड़ा व रानीखेत से बागेश्वर […]

You May Like

advertisement