नेहरू युवा केन्द्र द्वारा हिंदी दिवस आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र :- नेहरु युवा केन्द्र , कुरुक्षेत्र , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हिंदी दिवस / पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन नेहरु युवा केंद्र, कुरुक्षेत्र के कार्यालय में करवाया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री मीशा द्वारा की गई , उन्होंने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे युवाओ को संबोधित करते हुए हिंदी भाषा के महत्व , हिंदी दिवस का इतिहास और वर्तमान सुचना क्रांति की दौर में देश और विदेशो में हिंदी में बढती लोकप्रियता पर अपने विचार युवाओ के साथ सांझे किये ।
इस कार्यक्रम के दौरान हिंदी के विषय पर इ-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमे युवाओ द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया,उक्त प्रतियोगिता में अमनप्रीत गाँव मुंडा खेडा प्रथम स्थान, सुनील गाँव कलसाना द्वितीय स्थान और सुखचैन गाँव मुनियारपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया किया।
अंत में नेहरु युवा केन्द्र, कुरुक्षेत्र की लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्रीमती कांता देवी ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा की राजभाषा हिंदी हमारे विचारो के आदान-प्रदान का एक सशक्त माध्यम है और उन्होंने बताया की 14 सितम्बर 1949 को सवैधानिक रूप से हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया और हिंदी तीसरी सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा है ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा साथी सुरेश, दीपक योगी, गुरजीत, रष्ट्रीय युवा स्वयमसेवक, मेजर, गुरमीत, मनप्रीत कौर, संदीप शर्मा, वीरेंद्र, साहिल, सुभम, जसविन्द्र, ऋतू, एवं नेहरु युवा केंद्र , कुरुक्षेत्र के एम् टी एस अमित शर्मा का महत्व पूर्ण योगदान रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्यपाल बंडारु दतात्रये कुरुक्षेत्र के वामन द्वादशी मेले में करेंगे शिरकत

Wed Sep 15 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र में वामन द्वादशी मेले का आयोजन।सालों बाद किया जा रहा है वामन द्वादशी मेले का आयोजन।दंगल और कबड्डी प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन।धार्मिक व समाज सेवी संस्थाएं भी बढ़चढक़र ले रही है भाग। कुरुक्षेत्र 15 सितम्बर :- कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड […]

You May Like

Breaking News

advertisement