केंद्रीय विद्यालय केएमएस वाला में हिंदी दिवस के कार्यक्रम का किया गया आयोजन

फिरोजपुर 13 सितंबर
{कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

केंद्रीय विद्यालय केएमएस वाला में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया । राजभाषा प्रभारी मीना अग्रवाल ने अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। जिन में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को प्रमाण पत्र दिए गए । सर्वप्रथम कार्यक्रम में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका श्वेता आर्या एवं प्राथमिक शिक्षिका ज्योति यादव द्वारा सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन श्री विजय सिंह, श्रीमती मीना अग्रवाल एवम् श्रीमती ज्योति यादव द्वारा किया गया। तत्पश्चात संगीत शिक्षिका शिवानी एवं प्राथमिक शिक्षिका अंकिता के सहयोग से विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना समूह गान एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की आगामी श्रृंखला में कक्षा 9 की अनमोलप्रीत एवं कक्षा 10 की वंशिका एवं किरणजीत द्वारा हिंदी भाषा के महत्व पर भाषण एवम् कविता वाचन किया गया । सभी सदनों द्वारा नाट्य प्रतियोगिता के अंतर्गत उद्देस्यपूर्ण नाट्य प्रस्तुति की गई । नाटकों के प्रमुख उद्देश्य साइबर क्राइम से बचाना, कचरा न फैलाना, हिंदी भाषा का महत्व आदि थे, जो बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किए गए थे । मंच संचालन कला शिक्षक श्री विजय सिंह एवं प्राथमिक शिक्षिका प्रीति द्वारा किया गया । छोटे छोटे बच्चों द्वारा हिंदी भाषा के महत्व पर बहुत सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । अंग्रेजी अध्यापक श्री राजेंद्र सीकरी द्वारा हिंदी भाषा के महत्व पर भाषण दिया गया। श्री विजय सिंह और श्रीमती मीना अग्रवाल द्वारा कविता पाठ किया गया।
अंत में राजभाषा प्रभारी मीना अग्रवाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

advertisement

call us