माता सीता व रामायण के अपमान से भड़का हिंदू भाईचारा और फिल्म के निर्माता प्रोड्यूसर डायरेक्टर कलाकारों पर की परचा दर्ज करने की मांग

पंजाब ही नहीं भारत वर्ष में फिल्म भवाई पर रोक लगाने के लिए की गई मांग

फिरोजपुर 28 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

1 अक्टूबर को भवाई (रावण लीला) की फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसमें माता सीता और रावण का अफेयर दिखाया गया है और श्री हनुमान जी को इसका गवाह बना कर दिखाया गया जो के हिंदू समाज और बाल्मिक समाज को कतई मंजूर नहीं है इसके लिए एक (मेमोरेंडम) मांगपत्र मानयोग डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर को दिया गया जिस में श्री सनातन धर्म सभा ,बजरंग दल , विश्व हिंदू परिषद फिरोजपुर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं और सनातन धर्म को मानने वाले, श्री राम लीला व दशहरा कमेटियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और मानयोग डिप्टी कमिश्नर से अपने समाज पर हो रहे इक्की दुक्की हल्की पापुलैरिटी लेने वाले चंद लोगों का मुंह बंद करने और फिल्म के डायरेक्टर निर्माता एक्टर प्रड्यूसर पर परचा दर्ज किया जाने की मांग की गई पंजाब के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि यह फिल्म पंजाब के किसी भी शहर में रिलीज ना हो और देश के प्रधानमंत्री से भी अनुरोध किया गया कि ऐसी फिल्म पास करने वाले सेंसर बोर्ड पर भी उचित कार्रवाई की जाए

इस मौके पर भगवान वाल्मिक शक्ति सेना पंजाब के प्रधान अजय कुमार ,राय सिख आजाद सेना पंजाब प्रधान श्री बूटा सिंह के इलावा श्री हरीश गोयल बालकिशन मित्तल पवन कंसल बालकृष्ण गोयल विपिन गर्ग विपन मंगल नरेश गोयल विनोद शर्मा सुशील गुप्ता बेअंत सीकरी मनोज आर्य के इलावा पंडित हरिराम खिदड़ी पंडित करण त्रिपाठी पृथ्वी पुगल कैलाश शर्मा पीसी कुमार इत्यादि बड़ी संख्या में अलग संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

“फिरोजपुर मंडल में 14 से 28 सितंबर तक चले राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया”

Tue Sep 28 , 2021
फिरोजपुर 28 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- फिरोजपुर मंडल में दिनांक 14 से 28 सितंबर, 2021 तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया |मंडल कार्यालय के सभागार में राजभाषा पखवाड़ा समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया | मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती सीमा शर्मा ने इस कार्यक्रम […]

You May Like

advertisement