मध्य प्रदेश// रीवा /अतरैला बाजार में संपन्न हुआ हिन्दू सम्मेलन

मध्य प्रदेश// रीवा /अतरैला बाजार में संपन्न हुआ हिन्दू सम्मेलन

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

श्री राम मंदिर निर्माण में जन जन सहभागिता कर पुण्यार्जन करें-सर्जेश पांडेय
*प्रभु के काम में खुले मन से करें दान-पूरनमल
आज 18 जनवरी को अतरैला मण्डल के अतरैला बाजार में श्री राममंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह अभियान के तहत हिन्दू सम्मेलन
का आयोजन किया गया । सम्मेलन का शुभारंभ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी की आरती व हनुमान चालीसा पाठ से हुआ । सम्मेलन में मुख्य अतिथि समाजसेवी, किसान नेता सर्जेश पांडेय, विशिष्ट अतिथि महाराज गडेहरा श्री नारायण दास जी तथा मुख्य वक्ता पूरनमल जी जिला बौद्धिक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रहे । मुख्य अतिथि सर्जेश पांडेय ने कहा कि सैकड़ों बर्षो के अनथक संघर्ष और अनगिनत वलिदानों के बाद मिला मंदिर निर्माण का मौका महा यज्ञ के समान है।इस यज्ञ में जन जन की सहभागिता होगी और जन जन पुण्य अर्जन करें।यह मंदिर राष्ट्र मंदिर है,यह हमारी आत्मा है, अस्मिता है, हमारी पहचान है।मुख्य वक्ता पूरनमल जी ने कहा कि २०००बर्ष पूर्व महाराज विक्रमादित्य जी की राजसत्ता में हुए मंदिर निर्माण को आक्रांताओं ने नष्ट किया। लाखों लोगों की प्राण आहुति के बाद हम सबको प्रभु के मंदिर निर्माण का सुखद अवसर मिल रहा है।हम सब प्रभु के काम में खुले मन से दान कर जीवन को सार्थक वनायें। कार्यक्रम में वनवासी विकाश परिषद के तहसील सचिव किशोरी लाल मिश्रा,मंडल प्रमुख गिरजेश पांडेय, रामसूरत मिश्र, रामसेवक ओझा,अर्जुन तोमर, अर्जुन सिंह, मनीष सिंह, सनत गुप्ता,राम मंदिर के प्रचार प्रसार प्रमुख श्री विनय सिंह बघेल, नोखेलाल गुप्ता,भरतलाल गुप्ता, राजकुमार सोनी,वीरेंद्र गुप्ता, कमलकांत पांडेय, उमेश गुप्ता,सहित भारी संख्या में राम सेवक उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा डॉक्टर देवव्रत पांडे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासखंड गंगेव के बीएमओ बनाए गए

Mon Jan 18 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा डॉक्टर देवव्रत पांडे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासखंड गंगेव के बीएमओ बनाए गए ब्यूरो चीफ ///राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 रीवा सीएमएचओ डॉ एम एल गुप्ता के द्वारा आदेश जारी करते हुए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बीएमओ डॉक्टर देवव्रत पांडे को बनाया गया है वही मनगवां प्राथमिक […]

You May Like

advertisement