जौनपुर :सिपाह का ऐतिहासिक जुलूस संपन्न

पूर्वांचल ब्यूरो

सिपाह का तारीखी जुलुस जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का जुलुस बड़ी अकीदत व खुशनुमा माहौल में परंपरागत तरीके से मनाया गया। जुलूस मकबरा फ़िरोज़ शाह से उठ कर अपने क़दिमी रास्तो से होते हुए अस्ताना हज़रत अज़मल शाह बाबा पर जाकर जलसे के रूप मे परिवर्तित हो गया।

जुलूस के आगे अंजुमन नातिया कलाम पढ़ते हुए चल रही थी। हजरत मोहम्मद सअ के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित जुलूस मे अंजुमन महमूदिया ताड़तला, अंजुमन रशिदिया मीरमस्त, अंजुमन गुलामने मुस्तफा इंदिरा मार्केट, अंजुमन इदरीसिया बड़ी मस्जिद, अंजुमन गुलशने इस्लाम आदी ने नात पेश की। अंजुमने कमेटियों के अलग-अलग स्टेज पर नात पेश करते हुए चल रही थी। देर रात जुलूस अपनी मंजिल पर पंहुचा। जुलूस में मुख्य रूप से अंजुमन मोहम्मदिया के सदर अरशद बावर्ची, सेक्रेटरी मोहम्मद शाद अज़हर शैख़, साबिक सेक्रेटरी सैफ अहमद, मरकज़ी सीरत कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हफ़ीज़ शाह, मज़हर आसिफ, अबुज़र, रियाजुल हक, अरफ़ात, शाहनवाज़, वसी, गोल्डन, आफताब, दावर, करीम, हस्सान, सोनू आस मो, अखलाक अंसारी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जौनपुर :जौनपुर के होटल और रेस्टोरेंट में दिए जाने वाला भोजन मानकों को पूरा नहीं करते हैं

Mon Nov 1 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो रेस्टोरेंट व होटलों में परोसा जाने वाला खाना भी शुद्धता की कसौटी पर खरा नहीं है। खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग की ओर से की गई जांच में कुछ होटलोंं व रेस्टोरेंट में भोजन मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। इसे लेकर नौ रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस दिया […]

You May Like

advertisement