मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे फिरोजपुर श्री संजय साहू डीआरएम फिरोजपुर द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे फिरोजपुर श्री संजय साहू डीआरएम फिरोजपुर द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
(पंजाब)फिरोजपुर 27 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे फिरोजपुर, श्री संजय साहू द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम, फिरोजपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान गाया गया। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया एवं तिरंगे को सलामी दी गयी। मंडल रेल प्रबंधक ने रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को संबोधन कर उन्हें गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा मंडल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। स्काउट एवं गाइड तथा बाल निकेतन विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों के गायन ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों के बीच रस्साकशी का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने रेलवे हॉस्पिटल, फिरोजपुर के मरीजों को फल वितरित किए।