आपस में मिलजुलकर शांति-पूर्वक मनाये होली : कलेक्टर

हुडदंग मचाने और जबरन रंग डालने वालों पर होगी कार्रवाई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जांजगीर-चांपा, 07 मार्च 2023/ जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में 7 मार्च को होलिका दहन, 8 मार्च को होली पर्व तथा शब-ए-बारात को सुरक्षित और शांतिपूर्वक मनाएं जाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। बैठक में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने शांति समिति के योगदान को सराहते हुए कहा कि आप सभी केे योगदान से जिले में सामाजिक सौहार्द, आपसी प्रेम एवं भाईचारा की गौरवशाली परंपरा रही है। यहां सभी वर्ग के लोग अपने-अपने पर्व त्यौहार आपस में मिल जुल कर मनाते हैं। हमें इस परंपरा को आगे भी कायम रखना है। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए बैठक में लिए गए निर्णय का पालन कराने के निर्देश दिए।
बैठक में समिति के सदस्यों ने नहर में बह रहे अधिक जल स्तर को कम करने की मांग रखी तो कलेक्टर सुश्री चौधरी ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदारों और पुलिस की टीम को संयुक्त रूप से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में होली के नाम पर जबरन चंदा वसूली करने वाले, व्यक्ति के मर्जी के विरूद्ध रंग डालने और होली के नाम पर छेड़खानी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह सड़क पर अवरोधक बनाकर चंदा वसूली करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश है। होलिका दहन के नाम पर हरे भरे वृ़क्षों को काटने वालों के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
होली को देखते हुए महत्वपूर्ण स्थानों पर फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था, झुग्गी झोपड़ी, विद्युत उपकरण, तार, ट्रांसफार्मर होलिका दहन के पास, उपर न हो यह सुनिश्चित करने, स्ट्रीट लाईट एवं सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के विरूद्ध पुलिस को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश हैं। बैठक में मुस्लिम समाज के रफीक सिद्दीकी ने 7 मार्च को शब ए बारात होने और समाज द्वारा नमाज पढ़े जाने के दौरान मस्जिद क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने की मांग की, जिस पर एडिशनल एसपी ने पुलिस बल लगाने की बात कही।
बैठक में चिकित्सा विभाग को होली पर्व के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टर की उपस्थिति, एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ विशेषकर चर्म व नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर एवं स्टाफ की भी ड्यूटी के निर्देश हैं।
शांति समिति ने आम नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि वे होली पर्व में ऐसे रंगों, जो सेहत के लिए नुकसानदेह है, का इस्तेमाल न करें। किसी राहगीर के उपर छत से रंग, गुलाल न फेंकें, तथा अभद्र शब्दों का उपयोग न करें और महिलाओं पर छिंटाकसी न करें। ऐसा करने वालों की जानकारी तुरंत पुलिस को देवें ताकि ऐसे तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाई की जा सके। होली के अवसर पर हानिकारक रंगों की बिक्री न करने की अपील भी समिति द्वारा की गई है।
बैठक में होली के दिन हुज्जतबाजी, हंगामा और अपराध करने वालों की सूची तैयार कर बदमाशों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये। बैठक में शराब पीकर वाहन चलाने वाले, वाहनों में सामान्य हार्न की बजाय भद्दी और डरावनी हार्न लगाने वाले, डरावनी नकाब में घूमने वाले, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले, तीन सवारी तथा सड़कों पर फर्राटे भरने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। होली के अवसर पर पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए गये हैं।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला श्री भगवान दास गढेवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बाल कल्याण संघ के सदस्य श्री हरप्रसाद साहू, श्री दिनेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार साहु, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री आशुतोष गोस्वामी, पार्षद श्री विवेक सिसोदिया, श्री गुड्डु कहरा, श्री अमर सिंह गोड़, श्री सुधीर अग्रवाल, रफीक सिद्धकी, श्री देवेश कुमार सिंह, अजीत सिंह राणा, मुस्कान परवीन, प्रवीण पांडेय, प्रिंस शर्मा, राईस किंग खुटे, संतोष यादव, दिनेश राठौर, संतोष शर्मा, चुन्नू थवाईत, अजय निर्मलकर, संतोष गढेवाल, देवकुमार पांडेय, सलीम सिद्धकी, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, एएसपी अनिल सोनी, एसडीएम श्रीमती नंदिनी कमलेश साहू, सीएमओ जांजगीर श्री चंदन शर्मा, तहसीलदार पवन कोसमा सहित टीआई आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>बच्चों एवं महिलाओं पर अपराध रोकने और विधिक सहायता के संबंध में दी गई जानकारी</strong><strong>मिशन वात्सल्य के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित</strong>

Tue Mar 7 , 2023
जांजगीर-चांपा 07 मार्च 2023/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना एवं किशोर न्याय (बालकोें के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 संशोधित अधिनियम 2021 आदर्श नियम 2016 संशोधित नियम 2022, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 एवं […]

You May Like

Breaking News

advertisement