लालकुआं में आम आदमी पार्टी द्वारा होली मिलन कार्यक्रम

लाल कुआं रिपोर्टर जफर अंसारी

लालकुआं में आम आदमी पार्टी द्वारा होली मिलन कार्यक्रम

आप नेता दीपक पांडे द्वारा लालकुआं में होली मिलन कार्यक्रम

होली महोत्सव पूरे देश में जोर-शोर से बनाया जा रहा है आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक पांडे द्वारा लालकुआं में होली के बाद होली मिलन कार्यक्रम लालकुआ जाल ग्राउंड में रखा गया जिससे आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिले जिसमें सैकड़ों लोगों ने आकर होली मिलन में एक-दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी और इसी तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहें आम आदमी पार्टी द्वारा इस तरह की आगे की रूपरेखा तैयार की। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार और जिला अध्यक्ष संतोष कबड़वाल ने कार्यक्रम शिरकत कर आम आदमी पार्टी के युवाओं और कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया बसंत कुमार ने एक किस्सा कहकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया तो संतोष कबड़वाल ने होली का गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया दिया समाजसेवी पंकज बत्रा ने पुराने गीत गाकर समां बांध दिया और साथ ही रेलवे कॉलनी वार्ड 7 के ने मुकेश कुमार और मोहम्मद रफी के गाने गा कर पुराने दिनों की याद दिला दी।ओमपाल कश्यप और लालसिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन मंत्री सुरेश जोशी और उसमे उनका साथ दिया प्रकाश पांडेय ने ।दीपक पांडे ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत कर उनके साथ होली के गीत गाए और सभी को होली की बधाई व शुभकामनाये दी कार्यक्रम में शामिल पत्रकार उमेश राणा,चंद्र मोहन जोशी,जीवन पांडेय, पंकज पांडेय,मुन्ना अंसार,जफर अंसारी हलद्वानी विधानसभा अध्यक्ष हीरा कोरंगा प्रदीप बेलवाल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट,सतीश गहतोड़ी,कमल बोरा,पूनम कबड़वाल,कमल,बहादुर आर्या,कपिल दानू,बलबीर चौधरी,हरि शंकर गुप्ता,लालसिंग चौहान,आकाश काश्यप,महेंद्र पाल, मंगल राय, नूर हसन,राजेश शर्मा,जगदीश रौतेला,देवेंद्र कार्की,मन्नू धामी,गोविंद मेहता,भुवन गरिया,धर्मेन्द्र राणा,नारायण सिंह आदि लोग थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डिवाइडर से टकराकर बस पलटी 3 दर्जन सवारियां हुई घायल क्रॉस, सीवान बिहार से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी बस

Wed Mar 31 , 2021
कन्नौजडिवाइडर से टकराकर बस पलटी 3 दर्जन सवारियां हुई घायलक्रॉस, सीवान बिहार से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी बसकन्नौज आज सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लगभग 4:00 बजे सिवान बिहार से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही बस संख्या यूपी 57AT4629 तालग्राम थाना के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे […]

You May Like

advertisement