युवा लोधी सभा द्वारा कालीबाड़ी में होगा होली राम बारात का भव्य स्वागत

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : युवा लोधी सभा के अध्यक्ष गौरव राजपूत के नेतृत्व में 166 वर्ष पुरानी परंपरा मे होली राम बारात भव्य स्वागत हेतु बैठक की गई तैयारी पूरी कर सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी दी गई जिसमें अध्यक्ष गौरव राजपूत ने बताया की हाथरस से विशेष रूप से मंगवाया गया हाथरस का सुगंधित गुलाल होरीयारों पर उड़ाया जाएगा तथा पुष्प वर्षा मशीनों द्वारा की जाएगी जिसमें आसमान भी रंगीन होगा तथा राम बारात में आए समाजसेवियों तथा प्रशासन को फूल माला वह सम्मान पटका पहनकर अभिनंदन किया जाएगा साथ ही बताया अध्यक्ष गौरव राजपूत ने बताया कि हमारे पूर्वज भी इसी तरह गुललवा फूलों की होली खेलकर पुराने मां मुटावो को मिटा देते थे यही होली का महत्व है हमने इस परंपरा को पिछले 15 वर्षों से निभा रहे हैं इस प्रेम स्नेह की होली खेल कर हम आपस में प्रेम स्नेह बढ़ाते हैं और बरसों पुराने मनमुटाव को खत्म करवा देते हैं इस मौके पर अध्यक्ष गौरव राजपूत, एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना, राकेश कश्यप, राधेरमन लोधी, अजय कश्यप ,दीपक राजपूत, अनिल गुप्ता, रवि राजपूत प्रमुख रहे।