बढ़ती महंगाई करा रही गृह क्लेश

बढ़ती महंगाई करा रही गृह क्लेश
सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट
कन्नौज-

अरे, अरे देवी, यह क्या कर रही हो, इतने सारे तेल में सब्जी छौंक रही हो, कबाड़ा हो जाएगा। बाबूजी को तनख्वाह कितनी मिलती है 22 हजार, संविदा कर्मचारी हैं और तुम कढ़ाई में अंधाधुंध तेल छौंक रही हो।

तेल की कीमत 185 रू लीटर हो गई है। तेल कम डालो नहीं तो खाना मैं बनाने लगूंगी।
यह बात एक सास अपनी बहू से कह रही हैं। बहू इस उलाहने से चिढ़ गई और सब्जी का ज़ायका बिगड़ गया। ऐसी स्थिति अब कई घर परिवार में हो रही है। जिसकी लोग शिकायतें भी कर रहे हैं।

इसकी वजह है कि बाजार में किराना सामग्री के साथ खाद्य तेलों के दाम एक पखवाड़े में 15 – 20 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी।

सूरजमुखी का तेल 160 – से 170 रूपए लीटर, सरसों तेल 160 रूपए, सोयाबीन का तेल 125 से 145 रू लीटर, फल्ली तेल 180 – 185 रूपए प्रति लीटर हो गया है।

खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों से घर में अब सास-बहू, मां- बेटियों में बहस होने लगी है कि एक दो लीटर तेल एक पखवाड़े भी नहीं चल रहा है।

रसोई गैस वैसे ही 842 रूपए की हो गई है। किराना सामग्री के हाल तो यह हैं कि बजट बिगड़ गया हैं। गरम मसाला, लौंग , इलायची के दाम बढ़े हैं। ऐसे में कैसे घर गृहस्थी चलेगी।

उधर बाप-बेटों में भी अब वाद-विवाद…

एक पिता अपने बेटे को डांट रहा है कि दिन भर बाइक लेकर घूमते रहते हो ,पेट्रोल 100 रूपए में एक लीटर नहीं आ रहा है और तुम्हें समझ में नहीं आ रहा है।

बेटा पिता से कह रहा है कि हम स्कूल और कोचिंग ही गए थे और कहीं नहीं। यही स्थिति भी अब तकरीबन सभी घरों में है। पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों में घर परिवार में ऐसे विवाद पिता पुत्र में, भाई-भाई में देखने मिल रहे हैं। बढ़ती मंहगाई घर परिवारों में शांति छिन्न भिन्न कर रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने फूल मालाएं पहनाकर कावरियो किया भव्य स्वागत

Thu Mar 11 , 2021
पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने फूल मालाएं पहनाकर कावरियो किया भव्य स्वागतरुद्रपुर: महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर लौट रहे कावरियो का महानगर की सीमा पर प्रवेश करने पर उतराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका की पूर्व पालिका […]

You May Like

advertisement