माननीय रेल मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव ने कश्मीर घाटी में चेनाब ब्रिज का दौरा किया

माननीय रेल मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव ने कश्मीर घाटी में चेनाब ब्रिज का दौरा किया

ब्रिज तथा सुरंगों का ट्रॉली से निरीक्षण कर परियोजना की प्रगति का जायजा लिया

यू एस बी आर एल प्रोजेक्ट जनवरी/फरवरी-2024 तक पूर्ण होगा

इस प्रोजेक्ट के लिए वर्ष 2022-23 में 6000 करोड़ रूपये आबंटित जबकि 2014 से पहले यह आबंटन प्रतिवर्ष 800 करोड रूपये था

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला प्रोजेक्ट पूर्ण होने पर विशेष रूप से निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडी चलेगी

कश्मीर घाटी शीघ्र भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ेगी

फिरोजपुर 26 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार, इलैक्ट्रॉलिक्स एव सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार का आज चेनाब ब्रिज के प्रगतिशील कार्यों का जायजा लेने के लिए कश्मीर घाटी में आगमन हुआ l इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल,एम डी, के आर सी एल, श्री संजय गुप्ता, सी ए ओ /सी, यू एस बी आर एल श्री एस.पी माही, मण्डल रेल प्रबन्धक/ फिरोजपुर, डा. सीमा शर्मा सहित उत्तर रेलवे तथा प्रोजेक्ट से संबधित अन्य अधिकारियों ने मंत्रो जी का चेनाब आगमन पर उनका स्वागत किया / यू एस बी आर एल के अधिकारियों ने मंत्री जी को परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया l
मानवीय रेल मंत्री ने ट्राली द्वारा चेनाब ब्रिज तथा सुंरगो के प्रगतिशील कार्यों का जायजा लिया, तत्पश्चात शेष बचे कार्य को समय सीमा के अंतर्गत यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये l
श्री वैष्णव ने विभिन्न चुनौतियों तथा विषम परिस्थितियों के बावजूद प्रोजेक्ट का कार्य पूरा करने के लिए इसमें शामिल सभी रेल कर्मियों की सराहना की तथा शेष कार्य को पूरा करने के लिए अपने समस्त प्रयास लगाने की लिए उनका मनोबल बढाया ।
इस अवसर पर रेलमंत्री जी ने विश्व के सबसे ऊँचे पुल से सभी जोनल मुख्यालयों के प्र‌मुख मेट्रो शहरों से कनेक्ट होकर समस्त देश में बाधारहित संचार का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस बाधारहित संचार के औडियो तथा वीडियो कनेक्टिविटी को जियो के 300 एम बी पीएस इंटरनेट बैंडबिथ, एमरटेल के 100 एम बी पीएस इंटरनेट नेटवर्क, बीएस एन एल के 100 एमबीपीएस के साथ-साथ साल के ओएफसी केवल के द्वारा अंजाम दिया गया ।
इस अवसर एकत्रित मीडियो प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि:-
जनवरी/ फरवरी – 2024 तक यू एस बी आर एल प्रोजेक्ट पूरा होगा।
वर्ष 2022-23 में इसके लिए रूपये 6000 करोड अवंटित किए गए हैं, जब‌कि 2014 से पहले इसका आवंटन प्रतिवर्ष 800 करोड़ रुपये था
उधमपुर – श्रीनगर – बारामूला प्रोजेक्ट पूरा होने पर विशेष रूप से निर्मित वन्दे‌ भारत रेलगाडी चलाई जायेगी
जम्मू में इंजीनियरो के विशेष ट्रेनिंग एकाडमी बनाई जायेगी
कश्मीर घाटी शीघ्र ही भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ेगी देश के तीव्र विकास का सतत प्रयास किया जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>75 किलोग्राम गोमांश के साथ अभियुक्त गिरफ्तार</em>

Mon Mar 27 , 2023
थाना – अहरौला75 किलोग्राम गोमांश के साथ अभियुक्त गिरफ्तार घटना का विवरण– प्र0नि0 योगेन्द्र बहादुर सिंह, उ0नि0 धनराज सिंह मय हमराह को सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति कस्बा माहुल के पश्चिम में तालाब के किनारे प्रतिबंधित गोवंश को काट रहे हैं। इस सूचना पर तालाब के पास पहुंचकर देखा […]

You May Like

Breaking News

advertisement