शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मान समारोह आयोजित

शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मान समारोह आयोजित
अररिया
ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक स्थानीय विजडम इंस्टिट्यूट, ली० एकेडमी रोड, फारबिसगंज में संस्थापक राशिद जुनैद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए प्रखंड सचिव अमित अवतार ने आगामी शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम किए जाने का प्रस्ताव रखा ,जिस संदर्भ में प्रखंड अध्यक्ष प्रसेनजीत ठाकुर व संरक्षक सोनू कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी ग्यारह सितंबर रविवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षक सम्मान सह मेंबरशिप सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फारबिसगंज, नरपतगंज, रानीगंज, कुर्साकाटा एवं सुपौल जिले के कोचिंग संस्थान के संचालक सम्मिलित होंगे। एक प्रश्न के जवाब में संस्थापक सदस्य महताब अंसारी ने बताया कि एसोसिएशन छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को भी निखारने में अहम योगदान दे रही है। पूर्व माह जून में छात्र छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह सह कैरियर काउंसलिंग का आयोजन कर लगभग ढाई सौ बच्चों को सम्मानित किया गया था। वहीं आगामी नवंबर माह में शिक्षा दिवस एवं बाल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को निखारने हेतु कार्यक्रम आयोजन करने की योजना है, जिस संदर्भ में एसोसिएशन जल्दी रूपरेखा तय करेगी। मौके पर सर्वसम्मति से मिकाइल अंसारी को सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। वही इस मौके पर प्रखंड संरक्षक सोनू कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अयूब खान, प्रखंड कोषाध्यक्ष शाहिद अंसारी, कार्यकारिणी सदस्य रौनक राज, आनन्द श्रेय, हीरा हिमांशु आदि ने कार्यक्रम के सन्दर्भ में अपनी बात रखी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कस्तूरबा विद्यालयों में शिविर लगाकर हो रही बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच

Fri Aug 26 , 2022
कस्तूरबा विद्यालयों में शिविर लगाकर हो रही बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच पंद्रह दिनों के अंतराल पर विद्यालयों में होगा विशेष स्वास्थ्य शिविरआरबीएसके की टीम कर रही स्वास्थ्य जांच, स्क्रीनिंग के बाद बच्चियों को दी जा रही जरूरी दवा अररिया जिलाधिकारी के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं […]

You May Like

advertisement