माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस -2026 के के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को प्रदेश के समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदों में ब्लैक -आउट मॉक ड्रिल होगा आयोजित

माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस -2026 के के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को प्रदेश के समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदों में ब्लैक -आउट मॉक ड्रिल होगा आयोजित
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : मा0 मुख्य मंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर दिनांक 23.01.2026 को प्रदेश के समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदों में ब्लैक-आउट मॉक ड्रिल आयोजित किये जाने के निर्देश के क्रम में कलेक्टेªट सभागार में अपर जिलाधिकारी-नगर महोदय की अध्यक्षता में उक्त मॉकड्रिल के आयोजन हेतु कार्ययोजना तैयार के सम्बंध में पुलिस एवं यातायात विभाग, चिकित्सा विभाग, अग्निशमन विभाग, विद्युत विभाग, नगर-निगम प्रकाश विभाग व डी0डी0एम0ए0(आपदा विशेषज्ञ) के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।
उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा श्री राकेश कुमार मिश्र द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि दिनांक 23.01.2026 को प्रदेश के समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदों में ब्लैक-आउट मॉक ड्रिल आयोजित किया जाना है। अपर जिलाधिकारी-नगर श्री सौरभ दुबे ने ब्लैक-आउट मॉकड्रिल के आयोजन हेतु स्थल के बारे में तथा किस-किस एरिया में यातायात को रोका जाना है, के सम्बंध में चिन्हांकन कर लिया गया है, पूंछा गया। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा मॉकड्रिल के आयोजन हेतु स्थल-कलेक्टेट प्रांगण तथा यातायात के सम्बंध में अवगत कराते हुये कहा गया कि उत्तर-दिशा में दामोदर स्वरूप पार्क (चौकी चौराह), दक्षिण-दिशा में पुलिस चौकी रेलवे जंक्शन व पूर्व में सर्किट हाउस चौराहा से यातायात पूर्णतः ब्लैक-आउट मॉक ड्रिल के समय तक रोका जाना है।
उक्त ब्लैक-आउट मॉकड्रिल दिनांक 23.01.2026 को सायं 06ः00 आरम्भ होगी, जिसमें 06ः00 बजे से 06ः02 मिनट तक सायरन बजेगा, तदोपरान्त निर्धारित एरिया में पूर्णतः लाइट बन्द कर दी जायेगी और उक्त ब्लैक-आउट मॉकड्रिल का कार्यक्रम 10 मिनट तक चलेगा। तथा 06ः10 पर पुनः लाइटे ऑन कर दी जायेगी, इस सम्बंध में कलेक्टेªट के नाजिर को भी निर्देशित किया गया है, कि वह उक्त कार्य हेतु सम्बंधित को समय से आदेशित कर दे।
उक्त ब्लैक-आउट मॉकड्रिल के आयोजन के सन्दर्भ में पूर्व से ही नगर के समस्त दैनिक समाचार-पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित किया जाना है, जिससे निर्धारित एरिया के समस्त कार्यालय/प्रतिष्ठान आदि पूर्व से अवगत रहें तथा निर्धारित एरिया के कार्यालय/प्रतिष्ठानों को नोटिस/पम्पलेट के माध्यम से ही पूर्व में ही सूचित/अवगत करा दिया जाये।
उक्त ब्लैक-आउट मॉकड्रिल में निर्धारित विभाग के उपस्थित समस्त अधिकारियों से विचार-विमर्श कर अपेक्षा की गयी, कि वह दिनांक 23.01.2026 को कलेक्टेट प्रांगण में आयोजित मॉकड्रिल के सफल आयोजन हेतु अपेक्षित कार्यवाही कर सम्बंधित को आदेशित करते हुये स्वयं सहयोग करने का कष्ट करें। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक-यातायात मो0 अकमल खां, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा व उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजमेर सिंह, आपदा विशेषज्ञ के0एस0 अक्षत सिंह, अधीक्षण अभियन्ता (प्रान्तीय खण्ड) राम लाल व प्रकाश अधीक्षक, नगर-निगम अजीत सिंह व वार्डन सेवा के डिप्टी चीफ वार्डन के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।




