एसडीएम सीमा पेश कर रही मानवता की मिसाल, महामारी से जंग में हारे लोगो का करा रही ससम्मान अंत्येष्टि।

एसडीएम सीमा पेश कर रही मानवता की मिसाल, महामारी से जंग में हारे लोगो का करा रही ससम्मान अंत्येष्टि।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

अल्मोड़ा। महामारी की दूसरी लहर में चिकित्सक, नर्स व पुलिस कर्मी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स जोखिम उठाकर संक्रमण से जंग लड़ समाजसेवा में जुटे हैं। मगर जिले की महिला पीसीएस अधिकारी की सेवा सबसे जुदा है। वह कोरोना से जंग हार चुके लोगों का ससम्मान अंत्येष्टि करा पुनीत कार्य के जरिये मिसाल पेश कर रहीं। खास बात कि इस पीसीएस के जज्बे को देख राजस्व टीम रात अधरात भी हाथ बंटा रही है।
यहां जिक्र हो रहा है एसडीएम (सदर) सीमा विश्वकर्मा का, जो गुमनाम फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा के रूप में 12 तो कभी 16 घंटे से ज्यादा वक्त सेवा दे रहीं। दिनभर प्रशासनिक दायित्व निभाने के बाद वह महासंकट की इस घड़ी में कुछ समय अपनों को खो चुके लोगों के लिए निकाल रही हैं। हालांकि एसडीएम सीमा बीते वर्ष कोरोनाकाल से ही पर्दे के पीछे रहकर समाजसेवा में जुटी हैं। मगर अबकी घातक रूप ले चुकी दूसरी लहर में वह पूरी शिद्दत से जुटी हैं।
राजस्व कर्मियों को साथ लेकर वह 29 संक्रमितों की भैसोड़ा फार्म में बनाए गए शवदाह स्थल पर अंत्येष्टि करा चुकी हैं। एसडीएम (सदर) सीमा विश्वकर्मा कहती हैं इस कठिन घड़ी में जितना किया जाए कम है। महिला अधिकारी सीमा के साथ राजस्व कर्मियों की इस पुनीत पहल को खूब सराहा जा रहा है। इधर, एसडीएम सीमा की मानव सेवा से प्रेरित होकर कुछ लोगों ने निस्वार्थ भाव से कोरोना संक्रमितों के लिए बनाए गए अस्थायी शवदाह स्थल को जाने वाले मार्ग को व्यवस्थित कराने पर हामी भर दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुरु सिंह सभा देहरादून में 25 ऑक्सीजन बेड तैयार करेगी,

Fri May 7 , 2021
गुरु सिंह सभा देहरादून में 25 ऑक्सीजन बेड तैयार करेगी,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट हो गया है। देहरादून में गुरु सिंह सभा जरूरतमंदों के लिए शुरुआत में 25 बेड तैयार करने जा रही है। जिनमें ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी। चिकित्सक व सेवादार […]

You May Like

advertisement