मेले में किसी भी दशा में कोई अप्रिय घटना उत्पन्न न हो तथा इलेक्ट्रॉनिक झूले में सुरक्षा व्यवस्था का रखा जाये विशेष ध्यान-जिलाधिकारी
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मा0 सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आज 11 नवम्बर से 19 नवम्बर 2024 तक चलने वाले कार्तिक मेला श्री रामगंगा चौबारी मेला स्थल पर जाकर विधिवत् हवन पूजन कर तथा फीता काटकर व कबूतर उड़ाकर मेले का शुभारम्भ किया और कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं।
उक्त के उपरांत मा0 सांसद, मा0 महापौर, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मेले में स्काउट गाइड द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन व मेला समिति द्वारा मेले की समस्त व्यवस्थाएं की गई हैं, विशेष कर सुरक्षा व्यवस्था की है। इलेक्ट्रॉनिक झूले में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये और मैं आशा करता हूँ कि अधिक से अधिक लोग मेले में आये तथा मेले का आनन्द लें व सुरक्षित वापस जायें। मेला प्रबंधन से अपेक्षा की गई कि मेले में किसी भी दशा में कोई अप्रिय घटना उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि मेले के दौरान डॉक्टरों की उपस्थिति रहे और स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को दी जाये। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि मेले में गोताखोरों तैनात किये जाये। जिलाधिकारी ने मेला आयोजकों से अपील की है कि मेले में झूलों को नियमानुसार ही लगाया जाये।
जिलाधिकारी ने मेला स्थल पर चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था, सड़क मरम्मत तथा घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था, मेले में हाईमास्टर लाईट की पूर्ण व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मेले में आने वाले लोगों से अपील की गई कि वो विशेष कर स्नान के समय घाटों पर सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर गोविन्द मौर्य, एस0पी0 सिटी मानुष पारिक, तहसीलदार सदर सहित सम्बंधित अधिकारी, मेला कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।