Uncategorized

मा0 सांसद राज्यसभा ने तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव-2025 का शुभारम्भ

लोकेशन रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत

मा० सांसद राज्यसभा ने तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव-2025 का शुभारम्भ_

रायबरेली:- 23 दिसम्बर 2025
तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन पं० मोतीलाल नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम रायबरेली में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मा० राज्य सभा सांसद संजय सेठ एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमृता सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं द्वीप प्रज्जवल करते हुऐ बैलून छोडकर प्रतियोगिता का शुभआरम्भ किया गया।
मा० सांसद ने इस अवसर पर अपने उदबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य युवाओं को सकारात्मक दिशा देना और उन्हे फिट इण्डिया और खेलों इण्डिया अभियान जोडना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हजारो युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर रहे है। जिससे खेल संस्कृति का बढ़ावा मिल रहा है और जमीन स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान हो रही है। उन्होने कहा कि यह महोत्सव न सिर्फ खेल प्रतियोगिता है बल्कि एक बडा समाजिक खेल आन्दोलन जो अनुशासन, टीम वर्क और अत्मविश्वास बढाता है। इस कार्यक्रम का उददेश्य युवाओं को खेल के माध्यम से दिशा देना उनकी दिशा शैली का बढ़ावा देना और छुपी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर लाना है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार, जिला कीडाधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम, खेल विभाग के खेल प्रशिक्षक एवं शिक्षा विभाग के अध्यापकगण तथा सहयोगी विभाग द्वारा कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

आज 23 दिसम्बर 2025 के खेलो के परिणाम इस प्रकार रहा है जिसमें कि सरेनी, सदर, उँचाहार, बछरावां, हरचन्दपुर कुल 05 विधान सभाओं के खिलाडियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, खो-खो, भारोत्तलन खेल में प्रतियोगिताए आयोजित करायी गयी है। जिसका परिणाम इस प्रकार रहा।

1-खो-खो- सबजूनियर बालक-में विजेता-सरेनी तथा उपवितेता-सदर रायबरेली

2-खो-खो-सबजूनियर बालिका में विजेता-हरचन्दपुर तथा उपवितेता-बछरावां रायबरेली

3-खो-खो-जूनियर बालक में विजेता-सरेनी तथा उपवितेता-सदर रायबरेली

4-खो-खो-जूनियर बालिका में विजेता-बछरावां तथा उपवितेता उँचाहार रायबरेली।

5-खो-खो-सीनीयर बालक में विजेता-हरचन्दपुर तथा उपवितेता-सरेनी रायबरेली।

6-खो-खो-सीनीयर बालिका में विजेता-हरचन्दपुर तथा उपवितेता-बछरावां रायबरेली
आज खेल प्रारम्भ तक परिणाम इस प्रकार रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel