मा0 सांसद ने कहा कि सरकारी राशन जन सुविधा केंद्र में आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाण पत्र, आधार, पेंशन व अन्य ऑनलाइन आदि सेवाएं मिलेगी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नवनिर्मित 1100 अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकानों) का लोकार्पण एवं 79000 उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग स्केल से लिंक्ड ई-पास मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ वर्चुवल रूप से लोक भवन सभागार लखनऊ से किया गया।
जिसका लाइव प्रसारण सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराई गई एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से जनपद बरेली की तहसील नवाबगंज के विकासखंड भदपुरा के ग्राम पंचायत अल्हैया मा0 सांसद संतोष गंगवार, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ० एम०पी० आर्य, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह, सम्बंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा ग्राम वासियों ने देखा।
जनपद बरेली की तहसील आंवला के ग्राम पंचायत मनौना में मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास एवं मा० सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप, तहसील मीरगंज की ग्राम पंचायत सिधौली में मा० विधायक मीरगंज डॉ० डी०सी० वर्मा, तहसील सदर की ग्राम पंचायत भरतौल विकासखंड बिथरी चैनपुर में मा० विधायक बिथरी चैनपुर डॉ० राघवेन्द्र शर्मा, सम्बंधित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं०), सम्बंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, ग्राम प्रधान की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) कुल 52 वर्ग मीटर में 8.5 लाख की लागत से मनरेगा और ग्राम निधि से निर्मित कराई गई हैं, जिनमें दो कक्ष 16×12 वर्ग फीट तथा बाहर बरामदा, एक कक्ष राशन के पर्याप्त भंडारण हेतु तथा दूसरा सीएससी तथा जनरल स्टोर के लिए बनाया गया है, अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान)पर अनेक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
मा0 सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि सरकारी राशन जनसुविधा केंद्र में आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाणपत्र, आधार, पेंशन व अन्य ऑनलाइन सेवाएं आदि, विभिन्न प्रकार के बिल जमा करना, 05 किग्रा का एलपीजी सिलेण्डर, ई स्टाम्प विक्रय, माइक्रो एटीएम, पीएम वाणी वाईफाई, जनरल स्टोर-चाय, तेल, नमक, झाड़ू, साबुन, टाफी, सूजी, मैदा बेसन, खिलौने, रोजमर्रा का इलेक्ट्रॉनिक सामान, अग्निशमन यन्त्र, फर्स्ट ऐड बॉक्स, कृषक पंजीकरण आदि।
मा0 सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि देश में यह अपने प्रकार का प्रथम नवाचार है, जिसमें जनपद में प्रथम चरण में प्रति विकास खण्ड 01, (कुल 15) अन्नपूर्णा स्टोर निर्मित हो रहे है। इस नवाचार को अनुकरणीय मानते हुए, भारत सरकार द्वारा समस्त प्रदेशों में इस प्रकार के अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का निर्माण कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यहा गाँव के सार्वजनिक, स्थायी, निष्पक्ष सुगम स्थल से ना सिर्फ ग्रामीणों को सरकारी राशन बल्कि दैनिक उपभोग की वस्तुओं तथा ऑनलाइन सीएससी की सेवाएँ एक ही स्थान पर प्रदान होगी, अन्नपूर्णा स्टोर ग्रामीण मॉल के रूप में विकसित होगा।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एन जी ओ और स्वयं सहायता समूह की बहनों से कैट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया जनसम्पर्क

Sun Mar 3 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर आज कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने अपनी कैंट विधानसभा में राम मोहन पब्लिक स्कूल एन जी ओ और स्वयं सहायता समूह की बहनों के साथ जनसंपर्क किया।जनसंपर्क के दौरान कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने उपस्थित […]

You May Like

Breaking News

advertisement